पति ने पत्नी पर लगाया भाई की हत्या आरोप:मारपीट का सीसीटीवी आया सामने,पुलिस जांच में जुटी

आगरा में बुधवार को छोटे भाई की पत्नी ने बच्चों के मिलकर जेठ से मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह आरोप मृतक के छोटे भाई ने अपनी पत्नी, बच्चों पर लगाए है। इस मामले में मृतक की बेटी ने तहरीर दी है। मारपीट का अब सीसीटीवी सामने आया है। पुलिस जांच में जुट गई है। जानिए पूरा मामला मृतक शंकर शर्मा की बेटी सोना शर्मा का तहरीर में कहना है कि उसकी चाची सोनू देवी और उसके मायके वाले शिवम, दिनेश और उनके बच्चों ने मिलकर पिता शंकर शर्मा की हत्या की है। परिवार के अनुसार, 23 जुलाई रात करीब 9 बजे से 10 बजे के बीच शिवम और दिनेश ने शंकर शर्मा के साथ मारपीट की, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। जब वे घर पहुंचे, तो उन्होंने अपनी बेटी और परिवार को बताया कि कैसे उनके साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई और उन्हें एसएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पहले भी की मारपीट परिवार का आरोप है कि सोनू देवी और उनके बच्चों ने पूर्व में भी मारपीट की थी और इस बार हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। कि इस मामले में सोनू देवी, शिवम, दिनेश और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जांच में जुटी पुलिस आगरा में शंकर शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और खेत में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Jul 24, 2025 - 22:33
 0
पति ने पत्नी पर लगाया भाई की हत्या आरोप:मारपीट का सीसीटीवी आया सामने,पुलिस जांच में जुटी
आगरा में बुधवार को छोटे भाई की पत्नी ने बच्चों के मिलकर जेठ से मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह आरोप मृतक के छोटे भाई ने अपनी पत्नी, बच्चों पर लगाए है। इस मामले में मृतक की बेटी ने तहरीर दी है। मारपीट का अब सीसीटीवी सामने आया है। पुलिस जांच में जुट गई है। जानिए पूरा मामला मृतक शंकर शर्मा की बेटी सोना शर्मा का तहरीर में कहना है कि उसकी चाची सोनू देवी और उसके मायके वाले शिवम, दिनेश और उनके बच्चों ने मिलकर पिता शंकर शर्मा की हत्या की है। परिवार के अनुसार, 23 जुलाई रात करीब 9 बजे से 10 बजे के बीच शिवम और दिनेश ने शंकर शर्मा के साथ मारपीट की, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। जब वे घर पहुंचे, तो उन्होंने अपनी बेटी और परिवार को बताया कि कैसे उनके साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई और उन्हें एसएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पहले भी की मारपीट परिवार का आरोप है कि सोनू देवी और उनके बच्चों ने पूर्व में भी मारपीट की थी और इस बार हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। कि इस मामले में सोनू देवी, शिवम, दिनेश और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जांच में जुटी पुलिस आगरा में शंकर शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और खेत में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।