पटना सिटी में 10 लाख का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त:मारूफ गंज मंडी में सागर ट्रांसपोर्ट के ठिकाने पर छापेमारी, ट्रांसपोर्टर से पूछताछ जारी
पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को मारूफ गंज मंडी स्थित सागर ट्रांसपोर्ट से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है। जब्त कफ सिरप की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में ट्रांसपोर्टर से पूछताछ की जा रही है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मारूफगंज मंडी स्थित एक ट्रांसपोर्ट के जरिए लाखों रुपए का प्रतिबंधित कफ सिरप मंगाया गया है, जिसे आगे सप्लाई किया जाना था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। 4800 बोतलें कोडीन कफ सिरप बरामद छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रांसपोर्ट गोदाम से 4,800 बोतल (100 एमएल) कोडीन कफ सिरप बरामद किया। इसकी कुल अनुमानित कीमत करीब 10 लाख 32 हजार रुपए आंकी गई है। बरामद बोतलों पर ‘हिमाचल प्रदेश निर्मित’ का लेबल लगा है, जिससे संकेत मिलता है कि पैकिंग हिमाचल प्रदेश में हुई। अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश से ही यह खेप पटना भेजी गई है। शराबबंदी के बाद बढ़ी कफ सिरप की तस्करी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद तस्कर नशे के लिए प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल, यह जांच की जा रही है कि खेप किस व्यक्ति या फर्म के नाम से मंगाई गई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
