स्वरोजगार के लिए गांव-गांव महिलाएं होंगी अवेयर:भागलपुर में जागरूकता रथ को किया रवाना, योजनाओं की शर्तों की भी दी जाएगी जानकारी
भागलपुर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने मंगलवार को पहल की। इस मौके पर निगम की ओर से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रथ को मेयर डॉ. वसुंधरा लाल और नगर आयुक्त शुभम कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई। इस दौरान कई वार्ड पार्षद और निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे। नगर निगम ने बताया कि बिहार सरकार के नगर विकास और आवास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ₹10,000 की प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यदि 6 माह बाद लाभुक का व्यवसाय सफलतापूर्वक चलता है, तो उन्हें ₹2 लाख तक का अतिरिक्त लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। ऑडियो-विजुअल से लैस होगी रथ मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें समाज में मजबूत स्थिति दिलाना है। उन्होंने कहा कि महिलाएं यदि आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तो परिवार और समाज दोनों का विकास होगा। उन्होंने इसे महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बताया। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने कहा कि जागरूकता रथ के जरिए शहर से लेकर गांव तक लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। रथ में ऑडियो-विजुअल माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। साथ ही स्वरोजगार शुरू करने की प्रक्रिया, सहायता राशि के आवेदन और लोन उपलब्ध कराने की शर्तों को भी विस्तार से बताया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद वार्ड पार्षदों ने भी योजना की सराहना करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं इसका लाभ उठाकर रोजगार से जुड़ेंगी। जागरूकता रथ अगले कुछ दिनों तक नगर निगम क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस अभियान से महिला उद्यमिता को नई दिशा मिलेगी और बड़ी संख्या में महिलाएं स्वरोजगार अपनाने के लिए आगे आएँगी।
