पलवल में नशा तस्कर अरेस्ट:आरोपी बेटा फरार, 16 पेटी अवैध शराब बरामद, NCB टीम ने की कार्रवाई

हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) फरीदाबाद की टीम ने पलवल के पृथला गांव से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1.122 किलोग्राम चरस और 16 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपी का बेटा मौके से फरार हो गया। एनसीबी की फरीदाबाद यूनिट के प्रभारी मनोज सांगवान ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पृथला गांव निवासी टेकचंद को मौके पर दबोच लिया गया। अवैध शराब बरामद की गई डीएसपी मनोज कुमार की मौजूदगी में आरोपी टेकचंद के पास से यह अवैध चरस और शराब बरामद की गई। गदपुरी थाना पुलिस ने इस संबंध में टेकचंद और उसके बेटे नवीन के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने टेकचंद को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका बेटा नवीन टीम के पहुंचने से पहले ही छत के रास्ते फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फरार नवीन की तलाश कर रही है।

Oct 8, 2025 - 17:08
 0
पलवल में नशा तस्कर अरेस्ट:आरोपी बेटा फरार, 16 पेटी अवैध शराब बरामद, NCB टीम ने की कार्रवाई
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) फरीदाबाद की टीम ने पलवल के पृथला गांव से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1.122 किलोग्राम चरस और 16 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपी का बेटा मौके से फरार हो गया। एनसीबी की फरीदाबाद यूनिट के प्रभारी मनोज सांगवान ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पृथला गांव निवासी टेकचंद को मौके पर दबोच लिया गया। अवैध शराब बरामद की गई डीएसपी मनोज कुमार की मौजूदगी में आरोपी टेकचंद के पास से यह अवैध चरस और शराब बरामद की गई। गदपुरी थाना पुलिस ने इस संबंध में टेकचंद और उसके बेटे नवीन के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने टेकचंद को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका बेटा नवीन टीम के पहुंचने से पहले ही छत के रास्ते फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फरार नवीन की तलाश कर रही है।