ढोल वाले को लात मारकर विधायक बोले-आगे बढ़ो, VIDEO:बाद में कहा- वो हमारा कार्यकर्ता, मेरे लिए सम्माननीय; उसको साइड में किया था

भीलवाड़ा में जहाजपुर में गणेश चतुर्थी पर गणेश सेवा समिति ने रैली निकाली। रैली में विधायक गोपीचंद मीणा अपने समर्थकों के साथ बाइक पर चल रहे थे। इस दौरान विधायक ने ढोल वाले के धीरे चलने पर उसे लात मारकर आगे बढ़ने के लिए कहा। इसका वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने कहा- ढोल वाला गाड़ियों के आगे चल रहा था। पीछे से तेज गति में आ रही कोई गाड़ी उसे टक्कर मार सकती थी। ऐसे में उसको साइड में करना चाहता था तो पैर लगाकर इशारा किया था। उसे लात मारने का सवाल ही नहीं उठता, वह तो हमारा कार्यकर्ता है और मेरे लिए सम्माननीय है। पहले पहले देखिए...2 PHOTOS अब पढ़िए क्या है पूरा मामला दरअसल, गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश सेवा समिति जहाजपुर (भीलवाड़ा) ने रैली आयोजित की थी। इसका नेतृत्व विधायक गोपीचंद मीणा कर रहे थे। बैरीखान चौराहे से निकली गणपति मूर्ति की विशाल रैली नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर स्थित पंडाल की ओर बढ़ रही थी। इस बीच रैली में चल रहे एक ढोल बजाने वाले युवक को विधायक ने बाइक पर चलते-चलते लात मारी और तेज चलने का इशारा किया। विधायक का इशारा मिलते ही ढोल वाला आगे की ओर भागा, फिर रैली के आगे जाकर ढोल बजाने लगा। विधायक बोले- वो हमारा कार्यकर्ता, मेरे लिए सम्माननीय मामले को लेकर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा- वाहन रैली निकल रही थी, पीछे से मोटरसाइकिल को रोकने के लिए और ढोल वादक को आगे खिसकाने के लिए पैर से इशारा किया। पीछे से तेज गति में आ रही कोई गाड़ी उसे टक्कर मार सकती थी। ऐसे में युवक को साइड में करना किया था। उसे लात मारने का सवाल ही नहीं उठता, वह तो हमारा कार्यकर्ता है और मेरे लिए सम्माननीय है। ये खबर भी पढ़ें... काफिले को रोका तो पुलिस पर चिल्लाए भाजपा प्रत्याशी- VIDEO:बोले- गाड़ी रोकने की हिम्मत कैसे हुई, एक घंटे तक चला हंगामा भीलवाड़ा की जहाजपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी गोपीचंद मीणा और पुलिस के बीच रविवार रात को बहस हो गई। वे अपने समर्थकों के साथ गुजर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी में रोक दिया। इससे नाराज मीणा पुलिस से उलझ गए और हंगामा खड़ा कर दिया। पूरी खबर पढ़ें

Aug 27, 2025 - 23:27
 0
ढोल वाले को लात मारकर विधायक बोले-आगे बढ़ो, VIDEO:बाद में कहा- वो हमारा कार्यकर्ता, मेरे लिए सम्माननीय; उसको साइड में किया था
भीलवाड़ा में जहाजपुर में गणेश चतुर्थी पर गणेश सेवा समिति ने रैली निकाली। रैली में विधायक गोपीचंद मीणा अपने समर्थकों के साथ बाइक पर चल रहे थे। इस दौरान विधायक ने ढोल वाले के धीरे चलने पर उसे लात मारकर आगे बढ़ने के लिए कहा। इसका वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने कहा- ढोल वाला गाड़ियों के आगे चल रहा था। पीछे से तेज गति में आ रही कोई गाड़ी उसे टक्कर मार सकती थी। ऐसे में उसको साइड में करना चाहता था तो पैर लगाकर इशारा किया था। उसे लात मारने का सवाल ही नहीं उठता, वह तो हमारा कार्यकर्ता है और मेरे लिए सम्माननीय है। पहले पहले देखिए...2 PHOTOS अब पढ़िए क्या है पूरा मामला दरअसल, गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश सेवा समिति जहाजपुर (भीलवाड़ा) ने रैली आयोजित की थी। इसका नेतृत्व विधायक गोपीचंद मीणा कर रहे थे। बैरीखान चौराहे से निकली गणपति मूर्ति की विशाल रैली नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर स्थित पंडाल की ओर बढ़ रही थी। इस बीच रैली में चल रहे एक ढोल बजाने वाले युवक को विधायक ने बाइक पर चलते-चलते लात मारी और तेज चलने का इशारा किया। विधायक का इशारा मिलते ही ढोल वाला आगे की ओर भागा, फिर रैली के आगे जाकर ढोल बजाने लगा। विधायक बोले- वो हमारा कार्यकर्ता, मेरे लिए सम्माननीय मामले को लेकर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा- वाहन रैली निकल रही थी, पीछे से मोटरसाइकिल को रोकने के लिए और ढोल वादक को आगे खिसकाने के लिए पैर से इशारा किया। पीछे से तेज गति में आ रही कोई गाड़ी उसे टक्कर मार सकती थी। ऐसे में युवक को साइड में करना किया था। उसे लात मारने का सवाल ही नहीं उठता, वह तो हमारा कार्यकर्ता है और मेरे लिए सम्माननीय है। ये खबर भी पढ़ें... काफिले को रोका तो पुलिस पर चिल्लाए भाजपा प्रत्याशी- VIDEO:बोले- गाड़ी रोकने की हिम्मत कैसे हुई, एक घंटे तक चला हंगामा भीलवाड़ा की जहाजपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी गोपीचंद मीणा और पुलिस के बीच रविवार रात को बहस हो गई। वे अपने समर्थकों के साथ गुजर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी में रोक दिया। इससे नाराज मीणा पुलिस से उलझ गए और हंगामा खड़ा कर दिया। पूरी खबर पढ़ें