दिव्यांग दंपती को मिली 5 लाख की विवाह सहायता राशि:शिविर में कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान
झालावाड़ के पंचायत समिति खानपुर में आयोजित अटल जन सेवा शिविर में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए। खानपुर तहसील के खंडी निवासी मनोज को विवाह सहायता के रूप में 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। मनोज 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं और उनकी पत्नी भी दिव्यांग हैं। यह सहायता राज्य सरकार की सुखद जीवन योजना के तहत दी गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक रामनिवास यादव के प्रयासों से यह स्वीकृति मिली। राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। शिविर में आमजन की समस्याओं का भी समाधान किया गया। खानपुर में नगरपालिका स्वीकृत होने के बाद शहरवासियों ने कई मांगें रखीं। इनमें सफाई व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े मुद्दे शामिल थे। जिला कलेक्टर ने कार्यवाहक ईओ को इन कार्यों के क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए। ग्रामीणों की बिजली, पीएम किसान सम्मान राशि, जमीन के खाते में नाम शुद्धीकरण और राशन से जुड़ी समस्याओं पर भी ध्यान दिया गया। जिला कलेक्टर ने खानपुर क्षेत्र में चारागाह भूमि के संरक्षण और पौधारोपण पर जोर दिया। कार्यक्रम में खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, उपखंड अधिकारी रजत कुमार विजयवर्गीय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
