'तेजस्वी को पप्पू यादव से सीखना चाहिए':बीजेपी MLC बोले- पीएम पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं के पास कोई सबूत नहीं है

आरा में गांगी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार भी शामिल हुए। मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी एमएलसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। पप्पू यादव ने कई बार संसद में जनता का प्रतिनिधित्व किया है। अगर उन्होंने प्रधानमंत्री की नीतियों की सराहना की है तो इसमें विपक्ष को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। तेजस्वी को पप्पू यादव से सीखना चाहिए। बार-बार संसद में जनता का विश्वास कैसे जीता जाता है। जब विपक्षी नेता सच्चाई बोल देते हैं तो उन्हें अपने ही दल से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। बिहार की जनता विकास चाहती है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा पर बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि अब जनता समझ चुकी है। केवल यात्रा से कुछ नहीं होगा। बिहार की जनता विकास चाहती है। नरेंद्र मोदी जैसे जीरो टॉलरेंस नीति पर चलने वाले प्रधानमंत्री दोबारा नहीं मिलेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल से ही बिहार का विकास संभव है। विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी की सराहना करने पर आपत्ति जताना बेवजह है। पप्पू यादव जैसे नेता लगातार जनता का विश्वास जीतते रहे हैं। वे पांच बार सांसद और सात बार सदन के सदस्य रह चुके हैं। तेजस्वी यादव बताएं कि उनके अलावा आपकी पार्टी में कितने ऐसे लोग हैं जो इतने लंबे समय तक जनता का समर्थन पाते रहे हैं। विपक्षी नेताओं को सच्चाई स्वीकार करना चाहिए जीवन कुमार ने आगे कहा कि अगर तेजस्वी यादव के पास कोई तथ्य है तो बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन-सा गलत काम किया है या किस भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल के किसी एक मंत्री का नाम बता दीजिए जो भ्रष्टाचार में लिप्त हो। अगर विपक्ष के किसी नेता के मुंह से सच्चाई निकल जाती है, तो उसे स्वीकार करना चाहिए न कि उसे ट्रोल करना चाहिए। तेजस्वी यादव को पप्पू यादव से सीखने की जरूरत है। पप्पू यादव लगातार चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं। नेता प्रतिपक्ष को उनसे क्लास लेनी चाहिए कि जनता का विश्वास कैसे जीता जाता है और सदन में जगह कैसे बनाई जाती है। यह कोई नई बात नहीं है। विपक्ष के नेता जब-जब प्रधानमंत्री की नीतियों की सराहना करते हैं, तब-तब उनके ही साथी उन्हें भाजपा में शामिल होने की अफवाह फैलाने लगते हैं। अब जनता किसी यात्रा या नारे से प्रभावित नहीं होने वाली है। बिहार की जनता जान चुकी है कि विकास ही असली मुद्दा है। युवा वर्ग विकास चाहता है।

Sep 18, 2025 - 09:53
 0
'तेजस्वी को पप्पू यादव से सीखना चाहिए':बीजेपी MLC बोले- पीएम पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं के पास कोई सबूत नहीं है
आरा में गांगी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार भी शामिल हुए। मंदिर परिसर में समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी एमएलसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। पप्पू यादव ने कई बार संसद में जनता का प्रतिनिधित्व किया है। अगर उन्होंने प्रधानमंत्री की नीतियों की सराहना की है तो इसमें विपक्ष को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। तेजस्वी को पप्पू यादव से सीखना चाहिए। बार-बार संसद में जनता का विश्वास कैसे जीता जाता है। जब विपक्षी नेता सच्चाई बोल देते हैं तो उन्हें अपने ही दल से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। बिहार की जनता विकास चाहती है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा पर बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि अब जनता समझ चुकी है। केवल यात्रा से कुछ नहीं होगा। बिहार की जनता विकास चाहती है। नरेंद्र मोदी जैसे जीरो टॉलरेंस नीति पर चलने वाले प्रधानमंत्री दोबारा नहीं मिलेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल से ही बिहार का विकास संभव है। विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी की सराहना करने पर आपत्ति जताना बेवजह है। पप्पू यादव जैसे नेता लगातार जनता का विश्वास जीतते रहे हैं। वे पांच बार सांसद और सात बार सदन के सदस्य रह चुके हैं। तेजस्वी यादव बताएं कि उनके अलावा आपकी पार्टी में कितने ऐसे लोग हैं जो इतने लंबे समय तक जनता का समर्थन पाते रहे हैं। विपक्षी नेताओं को सच्चाई स्वीकार करना चाहिए जीवन कुमार ने आगे कहा कि अगर तेजस्वी यादव के पास कोई तथ्य है तो बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन-सा गलत काम किया है या किस भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल के किसी एक मंत्री का नाम बता दीजिए जो भ्रष्टाचार में लिप्त हो। अगर विपक्ष के किसी नेता के मुंह से सच्चाई निकल जाती है, तो उसे स्वीकार करना चाहिए न कि उसे ट्रोल करना चाहिए। तेजस्वी यादव को पप्पू यादव से सीखने की जरूरत है। पप्पू यादव लगातार चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं। नेता प्रतिपक्ष को उनसे क्लास लेनी चाहिए कि जनता का विश्वास कैसे जीता जाता है और सदन में जगह कैसे बनाई जाती है। यह कोई नई बात नहीं है। विपक्ष के नेता जब-जब प्रधानमंत्री की नीतियों की सराहना करते हैं, तब-तब उनके ही साथी उन्हें भाजपा में शामिल होने की अफवाह फैलाने लगते हैं। अब जनता किसी यात्रा या नारे से प्रभावित नहीं होने वाली है। बिहार की जनता जान चुकी है कि विकास ही असली मुद्दा है। युवा वर्ग विकास चाहता है।