झज्जर में 6 हजार 924 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा:धर्मशालाओं में मुफ्त रात्रि ठहराव की सुविधा, रोडवेज भी फ्री

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा में झज्जर में पहले दिन आयोजित परीक्षा के दोनों सत्रों में जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर 6 हजार 924 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। रोडवेज की मुफ्त बस सेवा से पहले शिफ्ट में 6 हजार व दोनों शिफ्टों में कुल 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने पहुंचे। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल और डीसीपी लोगेश कुमार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फील्ड में मौजूद रहे और परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रबंध सरकार के समावेशी दृष्टिकोण के तहत, दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापिस लाने के लिए विशेष वाहन व स्वयंसेवक नियुक्त किए गए। यह सेवा पूरी तरह निशुल्क और मानवीय आधार पर दी गई, जिससे इन विशेष परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इन्होंने सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की और कहा कि प्रदेश में यह एक नई शुरुआत है। रात्रि ठहराव की व्यवस्था बनी सहायक बाहर से परीक्षा देने झज्जर पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए जिले की 11 धर्मशालाओं में रात्रि ठहराव, पेयजल, रोशनी और साफ-सफाई की सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। हर धर्मशाला के लिए अधिकारियों को इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर डीसी ने स्वयं लिया जायजा डीसी श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने स्वयं परीक्षा केंद्रों और शटल सेवा के संचालन का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड, हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी विद्यार्थी को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया- सरकार ने दिया आत्मविश्वास परीक्षार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की मुफ्त बस सेवा और ठहराव जैसी व्यवस्थाओं ने हमें मानसिक रूप से शांत रखा। हम परीक्षा पर पूरी तरह फोकस कर सके। एक दिव्यांग परीक्षार्थी ने कहा कि सरकार ने हमारी व्यक्तिगत जरूरत को समझा और उसे पूरा किया। सीईटी परीक्षा के लिए हेल्प लाईन नंबर अवेलेबल डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि पहले दिन दोनों परीक्षा सत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला प्रशासन इस दिशा में पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य कर रहा है। दूसरे दिन भी मुफ्त रोडवेज सेवा छात्रों के लिए उपलब्ध रहेंगी। किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है, जो 24 घंटे सर्विस में है। जिला झज्जर CET परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबरों पर करें संपर्क। जिला प्रशासन कंट्रोल रूम- 01251 - 253117 ,01251- 253118 हेल्पलाइन नंबर रोडवेज झज्जर- 94671 54214 हेल्पलाइन नंबर रोडवेज बहादुरगढ़- 9467154209 शिफ्ट अनुसार उपस्थिति पहली शिफ्ट में 3 हजार 461 व दूसरी शिफ्ट में 3 हजार 694 परीक्षार्थियों ने 14 केंद्रों पर परीक्षा दी। पहली शिफ्ट में 233 व दूसरी शिफ्ट में 231 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों शिफ्टों में कुल 6 हजार 924 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थियों वापसी भी सुगमता से होनी चाहिए। किसी भी परीक्षार्थी को वापसी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Jul 26, 2025 - 23:33
 0
झज्जर में 6 हजार 924 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा:धर्मशालाओं में मुफ्त रात्रि ठहराव की सुविधा, रोडवेज भी फ्री
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा में झज्जर में पहले दिन आयोजित परीक्षा के दोनों सत्रों में जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर 6 हजार 924 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। रोडवेज की मुफ्त बस सेवा से पहले शिफ्ट में 6 हजार व दोनों शिफ्टों में कुल 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने पहुंचे। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल और डीसीपी लोगेश कुमार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फील्ड में मौजूद रहे और परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रबंध सरकार के समावेशी दृष्टिकोण के तहत, दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापिस लाने के लिए विशेष वाहन व स्वयंसेवक नियुक्त किए गए। यह सेवा पूरी तरह निशुल्क और मानवीय आधार पर दी गई, जिससे इन विशेष परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इन्होंने सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की और कहा कि प्रदेश में यह एक नई शुरुआत है। रात्रि ठहराव की व्यवस्था बनी सहायक बाहर से परीक्षा देने झज्जर पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए जिले की 11 धर्मशालाओं में रात्रि ठहराव, पेयजल, रोशनी और साफ-सफाई की सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। हर धर्मशाला के लिए अधिकारियों को इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर डीसी ने स्वयं लिया जायजा डीसी श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने स्वयं परीक्षा केंद्रों और शटल सेवा के संचालन का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड, हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी विद्यार्थी को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया- सरकार ने दिया आत्मविश्वास परीक्षार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की मुफ्त बस सेवा और ठहराव जैसी व्यवस्थाओं ने हमें मानसिक रूप से शांत रखा। हम परीक्षा पर पूरी तरह फोकस कर सके। एक दिव्यांग परीक्षार्थी ने कहा कि सरकार ने हमारी व्यक्तिगत जरूरत को समझा और उसे पूरा किया। सीईटी परीक्षा के लिए हेल्प लाईन नंबर अवेलेबल डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि पहले दिन दोनों परीक्षा सत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला प्रशासन इस दिशा में पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य कर रहा है। दूसरे दिन भी मुफ्त रोडवेज सेवा छात्रों के लिए उपलब्ध रहेंगी। किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है, जो 24 घंटे सर्विस में है। जिला झज्जर CET परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबरों पर करें संपर्क। जिला प्रशासन कंट्रोल रूम- 01251 - 253117 ,01251- 253118 हेल्पलाइन नंबर रोडवेज झज्जर- 94671 54214 हेल्पलाइन नंबर रोडवेज बहादुरगढ़- 9467154209 शिफ्ट अनुसार उपस्थिति पहली शिफ्ट में 3 हजार 461 व दूसरी शिफ्ट में 3 हजार 694 परीक्षार्थियों ने 14 केंद्रों पर परीक्षा दी। पहली शिफ्ट में 233 व दूसरी शिफ्ट में 231 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों शिफ्टों में कुल 6 हजार 924 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थियों वापसी भी सुगमता से होनी चाहिए। किसी भी परीक्षार्थी को वापसी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।