जींद के बड़ौदा में गोली चलने की अफवाह:लोग बोले-रात में आवाज सुनी, पुलिस बोली-कोई खोल या सबूत नहीं मिला
जींद जिले के उचाना के बड़ौदा गांव में गोली चलने की अफवाह का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में जांच करने के साथ-साथ लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पाया। जिसके चलते पुलिस की टीम वापस लौट गई। घर लौट रहे युवकों का रोका रास्ता जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय जगदीप पुत्र रणवीर और उनके साथी प्रदीप पुत्र राजा अपनी स्कूटी से रात के समय खेत से घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के नजदीक 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने उनका रास्ता रोक लिया।आरोप है कि इन लोगों ने जगदीप को पकड़ने की कोशिश की। इससे बचने के लिए जगदीप और प्रदीप भागकर गांव बड़ौदा के गोदू नामक व्यक्ति के घर में छिप गए। पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण जगदीप का कहना है कि उसे गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी। हालांकि किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। प्रदीप ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी संजय कुमार, उचाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में कोई खोल या सबूत नहीं मिले जांच के दौरान मौके पर कोई गोली का खोल या अन्य सबूत नहीं मिला। पुलिस के अनुसार गोली चलने का दावा सही नहीं पाया गया है। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने जगदीप और प्रदीप को आगे की पूछताछ के लिए थाना उचाना में बुलाया है। गांव में अभी शांति बनी हुई है।
