हरियाणा में पेंशनरों को देना होगा जिंदा होने का सर्टिफिकेट:ट्रेजरी ऑफिस में बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगानी होगी, गुरुग्राम में 8 हजार पूर्व कर्मचारी दायरे में
गुरुग्राम में हरियाणा सरकार से रिटायर्ड पेंशनरों को अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए नवंबर में अपना जिंदा होने का सर्टिफिकेट देना होगा। इसके लिए ट्रेजरी और सब ट्रेजरी में जाकर अपना बायोमेट्रिक तरीके से जिंदा होने का प्रूफ देना होगा। इसके बाद ही अगले महीने पेंशन मिलेगी। जिनका प्रूफ सरकार के पास नहीं पहुंचेगा, उसे पेंशन कट सकती है। जिला मुख्यालय के अलावा उप-खजाना सोहना, फर्रुखनगर व पटौदी से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उनको अपना सर्टिफिकेट वहीं जमा करवाना होगा। पेंशनरों को अपने साथ पैन कार्ड, पीपीओ, आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर आना होगा। पारिवारिक पेंशनरों को अपना दोबारा विवाह न करने का प्रमाण पत्र देना होगा। आश्रित बच्चे जो पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें परिवार पहचान पत्र के अनुसार अपनी इनकम प्रूफ भी देना जरूरी है। नाम के हिसाब से ट्रेजरी आना होगा जिला ट्रेजरी ऑफिसर नैन्सी यादव ने बताया कि गुरुग्राम में लगभग आठ हजार हरियाणा सरकार के रिटायर्ड कर्मचारी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। अंग्रेजी के अक्षर ए, बी, सी, डी से जिनका नाम शुरू होता है, उनको 3, 4, 6 व 7 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए आना है। जिनका नाम ई, एफ, जी, एच, आई व जे से शुरू होता है, ऐसे सभी पेंशनर 10, 11, 12, 13 व 14 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते हैं। इसके अलावा के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर से शुरू होता है, वे 17, 18, 19, 20 व 21 नवम्बर को खजाना कार्यालय में अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि एस, टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाई, जेड से नाम शुरू होने वाले पेंशनर 24, 25, 26, 27 व 28 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं। इसलिए पेंशन पाने वाले सभी लोगों से अनुरोध हैं कि तय डेट को खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र देने आएं। इन्हें मिलेगी ऑनलाइन सुविधा जो पेंशनर बीमार, बुजुर्ग या कहीं आने-जाने में असमर्थ हैं, वे अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि के माध्यम से घर बैठे दे सकते हैं। इस सेवा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लागू होगा। इसके लिए लिंक https://www.ippbonline.com/web/ippb/digital-life-certificate जारी किया गया है। पेंशनर अपने स्मार्ट मोबाइल में आधार फेस आरडी व जीवन प्रमाण फेस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी अपना जीवित होने का प्रमाण घर बैठे दे सकते हैं। सभी शनिवार के साथ रविवार पांच नवंबर को कार्यालयों की छुट्टी रहेगी। तय समय पर निपटा लें इस संबंध में डीसी अजय कुमार का कहना है कि सभी पेंशनरों से अपील है कि वे तय समय में अपनी वैरिफिकेशन को पूरी कर लें ताकि आने वाले महीनों में पेंशन जारी रहे।
गुरुग्राम में हरियाणा सरकार से रिटायर्ड पेंशनरों को अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए नवंबर में अपना जिंदा होने का सर्टिफिकेट देना होगा। इसके लिए ट्रेजरी और सब ट्रेजरी में जाकर अपना बायोमेट्रिक तरीके से जिंदा होने का प्रूफ देना होगा। इसके बाद ही अगले महीने पेंशन मिलेगी। जिनका प्रूफ सरकार के पास नहीं पहुंचेगा, उसे पेंशन कट सकती है। जिला मुख्यालय के अलावा उप-खजाना सोहना, फर्रुखनगर व पटौदी से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उनको अपना सर्टिफिकेट वहीं जमा करवाना होगा। पेंशनरों को अपने साथ पैन कार्ड, पीपीओ, आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर आना होगा। पारिवारिक पेंशनरों को अपना दोबारा विवाह न करने का प्रमाण पत्र देना होगा। आश्रित बच्चे जो पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें परिवार पहचान पत्र के अनुसार अपनी इनकम प्रूफ भी देना जरूरी है। नाम के हिसाब से ट्रेजरी आना होगा जिला ट्रेजरी ऑफिसर नैन्सी यादव ने बताया कि गुरुग्राम में लगभग आठ हजार हरियाणा सरकार के रिटायर्ड कर्मचारी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। अंग्रेजी के अक्षर ए, बी, सी, डी से जिनका नाम शुरू होता है, उनको 3, 4, 6 व 7 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए आना है। जिनका नाम ई, एफ, जी, एच, आई व जे से शुरू होता है, ऐसे सभी पेंशनर 10, 11, 12, 13 व 14 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते हैं। इसके अलावा के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर से शुरू होता है, वे 17, 18, 19, 20 व 21 नवम्बर को खजाना कार्यालय में अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि एस, टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाई, जेड से नाम शुरू होने वाले पेंशनर 24, 25, 26, 27 व 28 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं। इसलिए पेंशन पाने वाले सभी लोगों से अनुरोध हैं कि तय डेट को खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र देने आएं। इन्हें मिलेगी ऑनलाइन सुविधा जो पेंशनर बीमार, बुजुर्ग या कहीं आने-जाने में असमर्थ हैं, वे अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि के माध्यम से घर बैठे दे सकते हैं। इस सेवा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लागू होगा। इसके लिए लिंक https://www.ippbonline.com/web/ippb/digital-life-certificate जारी किया गया है। पेंशनर अपने स्मार्ट मोबाइल में आधार फेस आरडी व जीवन प्रमाण फेस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके भी अपना जीवित होने का प्रमाण घर बैठे दे सकते हैं। सभी शनिवार के साथ रविवार पांच नवंबर को कार्यालयों की छुट्टी रहेगी। तय समय पर निपटा लें इस संबंध में डीसी अजय कुमार का कहना है कि सभी पेंशनरों से अपील है कि वे तय समय में अपनी वैरिफिकेशन को पूरी कर लें ताकि आने वाले महीनों में पेंशन जारी रहे।