हिसार के राजकीय स्कूल में भरा बारिश का पानी:टीचर और स्टूडेंट परेशान, ग्रामीणों ने की स्थायी समाधान की मांग

हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव राजली स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण बरसाती पानी घुस जाने से स्कूल परिसर जलमग्न हो गया। स्कूल के मैदान से लेकर बिल्डिंग के कमरों तक पानी भर जाने के कारण शिक्षकों और विद्यार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों से निचले हिस्सों में पहुंचा पानी जानकारी के अनुसार, गांव राजली के खेतों में बारिश के बाद पानी का भारी जमाव हो गया था। खेतों में अधिक पानी भरने से यह निचले क्षेत्रों की ओर बहने लगा। चूंकि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव के बाहरी इलाके में निचली सतह पर बना हुआ है, इसलिए खेतों से आया बरसाती पानी सीधे स्कूल में घुस गया। शुक्रवार को पानी सबसे पहले स्कूल के खुले मैदान में जमा हुआ और देर रात तक बहकर यह पानी धीरे-धीरे स्कूल की बिल्डिंग के अंदर पहुंच गया। शनिवार सुबह तक बरामदों और कई कमरों में पानी भर चुका था। क्लासों में स्टूडेंट और टीचरों का बैठना मुश्किल इस कारण स्कूल में पढ़ाई करने आने वाले बच्चों को पानी के बीच से होकर आना-जाना पड़ रहा है। स्टाफ के लिए भी दफ्तर व अन्य कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने जयबीर, सुरेश, नरेश, संदीप आदि ने बताया कि गांव और खेतों के बीच बनी सड़क की वजह से बरसाती पानी सीधे गांव में तो नहीं घुस पाया, लेकिन स्कूल परिसर और भवन पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल परिसर से पानी की निकासी के लिए तुरंत इंतजाम किए जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित होगी और कई दिनों तक कक्षाएं नहीं लग पाएंगी। ग्रामीणों ने जताई चिंता गांववासियों ने कहा कि बरसात का मौसम अभी और लंबा है, ऐसे में यदि हर बार पानी इसी तरह स्कूल में घुसता रहा तो पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा। प्रशासन को स्थायी समाधान निकालना होगा, ताकि भविष्य में बरसाती पानी स्कूल परिसर में प्रवेश न कर सके।

Aug 30, 2025 - 13:07
 0
हिसार के राजकीय स्कूल में भरा बारिश का पानी:टीचर और स्टूडेंट परेशान, ग्रामीणों ने की स्थायी समाधान की मांग
हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव राजली स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण बरसाती पानी घुस जाने से स्कूल परिसर जलमग्न हो गया। स्कूल के मैदान से लेकर बिल्डिंग के कमरों तक पानी भर जाने के कारण शिक्षकों और विद्यार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों से निचले हिस्सों में पहुंचा पानी जानकारी के अनुसार, गांव राजली के खेतों में बारिश के बाद पानी का भारी जमाव हो गया था। खेतों में अधिक पानी भरने से यह निचले क्षेत्रों की ओर बहने लगा। चूंकि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव के बाहरी इलाके में निचली सतह पर बना हुआ है, इसलिए खेतों से आया बरसाती पानी सीधे स्कूल में घुस गया। शुक्रवार को पानी सबसे पहले स्कूल के खुले मैदान में जमा हुआ और देर रात तक बहकर यह पानी धीरे-धीरे स्कूल की बिल्डिंग के अंदर पहुंच गया। शनिवार सुबह तक बरामदों और कई कमरों में पानी भर चुका था। क्लासों में स्टूडेंट और टीचरों का बैठना मुश्किल इस कारण स्कूल में पढ़ाई करने आने वाले बच्चों को पानी के बीच से होकर आना-जाना पड़ रहा है। स्टाफ के लिए भी दफ्तर व अन्य कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने जयबीर, सुरेश, नरेश, संदीप आदि ने बताया कि गांव और खेतों के बीच बनी सड़क की वजह से बरसाती पानी सीधे गांव में तो नहीं घुस पाया, लेकिन स्कूल परिसर और भवन पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल परिसर से पानी की निकासी के लिए तुरंत इंतजाम किए जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित होगी और कई दिनों तक कक्षाएं नहीं लग पाएंगी। ग्रामीणों ने जताई चिंता गांववासियों ने कहा कि बरसात का मौसम अभी और लंबा है, ऐसे में यदि हर बार पानी इसी तरह स्कूल में घुसता रहा तो पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा। प्रशासन को स्थायी समाधान निकालना होगा, ताकि भविष्य में बरसाती पानी स्कूल परिसर में प्रवेश न कर सके।