जहानाबाद में नदी पार करते समय व्यक्ति की मौत:36 वर्षीय अर्जुन यादव काम से लौटते वक्त गहरे पानी में डूबा, गांव में मचा कोहराम

भेलावर थाना क्षेत्र के रामदानी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गांव के निवासी अर्जुन यादव (36) की नदी में डूबने से मौत हो गई। इससे उनके गांव में कोहराम मच गया। घटना उस समय हुई जब अर्जुन दूसरे गांव से काम करके लौट रहे थे। नदी पार करते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन उनकी तलाश की । ग्रामीणों ने पानी में एक शव को तैरते देखा मृतक के भाई किंदर यादव ने बताया कि नदी किनारे मछली पकड़ रहे कुछ ग्रामीणों ने पानी में एक शव को तैरते देखा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव PM के लिए भेजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। प्रशासन लगातार लोगों को नदी किनारे न जाने की चेतावनी दे रहा है। इसके बावजूद लोग नदी और तालाब के किनारे जा रहे हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Aug 31, 2025 - 12:49
 0
जहानाबाद में नदी पार करते समय व्यक्ति की मौत:36 वर्षीय अर्जुन यादव काम से लौटते वक्त गहरे पानी में डूबा, गांव में मचा कोहराम
भेलावर थाना क्षेत्र के रामदानी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गांव के निवासी अर्जुन यादव (36) की नदी में डूबने से मौत हो गई। इससे उनके गांव में कोहराम मच गया। घटना उस समय हुई जब अर्जुन दूसरे गांव से काम करके लौट रहे थे। नदी पार करते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन उनकी तलाश की । ग्रामीणों ने पानी में एक शव को तैरते देखा मृतक के भाई किंदर यादव ने बताया कि नदी किनारे मछली पकड़ रहे कुछ ग्रामीणों ने पानी में एक शव को तैरते देखा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव PM के लिए भेजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। प्रशासन लगातार लोगों को नदी किनारे न जाने की चेतावनी दे रहा है। इसके बावजूद लोग नदी और तालाब के किनारे जा रहे हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं।