किशनगंज में टैंकर ड्राइवर की मौत:खराब गाड़ी की जांच के समय ई-रिक्शा ने मारी टक्कर, असम का रहनेवाला था

किशनगंज के बहादुरगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग NH 327E पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेल टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान असम के शिवसागर जिले के निवासी स्वरूप सिंह (61) के रूप में हुई है। घटना बीते रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुणासमेशर गांव के पास हुई। स्वरूप सिंह गुजरात से सिलीगुड़ी की ओर अपने साथियों के साथ 4 नए तेल टैंकर ले जा रहा था। रास्ते में उसके टैंकर में तकनीकी खराबी आ गई। वो सड़क किनारे टैंकर रोककर उसकी जांच कर रहा था। तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी इसी दौरान बहादुरगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टोटो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। साथी चालकों ने स्वरूप सिंह को पहले बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फरार ई-रिक्शा ड्राइवर की छानबीन जारी यातायात थाना के एसआई सूरज कुमार ने बताया कि रविवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है, फरार ई-रिक्शा ड्राइवर की छानबीन कर रही है।

Aug 31, 2025 - 12:49
 0
किशनगंज में टैंकर ड्राइवर की मौत:खराब गाड़ी की जांच के समय ई-रिक्शा ने मारी टक्कर, असम का रहनेवाला था
किशनगंज के बहादुरगंज-ठाकुरगंज मुख्य मार्ग NH 327E पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेल टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान असम के शिवसागर जिले के निवासी स्वरूप सिंह (61) के रूप में हुई है। घटना बीते रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुणासमेशर गांव के पास हुई। स्वरूप सिंह गुजरात से सिलीगुड़ी की ओर अपने साथियों के साथ 4 नए तेल टैंकर ले जा रहा था। रास्ते में उसके टैंकर में तकनीकी खराबी आ गई। वो सड़क किनारे टैंकर रोककर उसकी जांच कर रहा था। तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी इसी दौरान बहादुरगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टोटो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। साथी चालकों ने स्वरूप सिंह को पहले बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फरार ई-रिक्शा ड्राइवर की छानबीन जारी यातायात थाना के एसआई सूरज कुमार ने बताया कि रविवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है, फरार ई-रिक्शा ड्राइवर की छानबीन कर रही है।