नालंदा में CPI प्रत्याशी पर मामला दर्ज:आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, बिना परमिशन निकाली थी रैली

चुनावी माहौल के बीच बिहारशरीफ में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक नया मामला सामने आया है। 172 बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से CPI (सीपीआई) प्रत्याशी शिव कुमार के खिलाफ बिना अनुमति के रैली निकालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। सीपीआई प्रत्याशी शिव कुमार ने 21 अक्टूबर को बिहारशरीफ के शहरी क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के जन संपर्क यात्रा और रैली का आयोजन किया। इस कार्रवाई को आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन माना गया है। एफएसटी मजिस्ट्रेट और 172 बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित आवेदन दिया। इसके आधार पर लहेरी थाना में मामला दर्ज किया गया है। पहले अनुमति लेना अनिवार्य चुनाव आयोग की ओर से लागू आदर्श आचार संहिता का उद्देश्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है। इसके तहत किसी भी प्रकार की सार्वजनिक रैली, जुलूस या जन संपर्क कार्यक्रम के लिए पहले अनुमति लेना अनिवार्य है। यह नियम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और समान अवसर देने के लिए बनाया गया है। बिहार शरीफ विधानसभा में महागठबंधन में पहले से ही मुकाबला चल रहा है। कांग्रेस ने जहां उमैर खान को प्रत्याशी बनाया है। सीपीआई ने शिवकुमार को बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है।

Oct 22, 2025 - 19:13
 0
नालंदा में CPI प्रत्याशी पर मामला दर्ज:आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, बिना परमिशन निकाली थी रैली
चुनावी माहौल के बीच बिहारशरीफ में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक नया मामला सामने आया है। 172 बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से CPI (सीपीआई) प्रत्याशी शिव कुमार के खिलाफ बिना अनुमति के रैली निकालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। सीपीआई प्रत्याशी शिव कुमार ने 21 अक्टूबर को बिहारशरीफ के शहरी क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के जन संपर्क यात्रा और रैली का आयोजन किया। इस कार्रवाई को आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन माना गया है। एफएसटी मजिस्ट्रेट और 172 बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित आवेदन दिया। इसके आधार पर लहेरी थाना में मामला दर्ज किया गया है। पहले अनुमति लेना अनिवार्य चुनाव आयोग की ओर से लागू आदर्श आचार संहिता का उद्देश्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है। इसके तहत किसी भी प्रकार की सार्वजनिक रैली, जुलूस या जन संपर्क कार्यक्रम के लिए पहले अनुमति लेना अनिवार्य है। यह नियम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और समान अवसर देने के लिए बनाया गया है। बिहार शरीफ विधानसभा में महागठबंधन में पहले से ही मुकाबला चल रहा है। कांग्रेस ने जहां उमैर खान को प्रत्याशी बनाया है। सीपीआई ने शिवकुमार को बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है।