गोगरी एसडीओ ने पत्रकारों का मोबाइल छीना:फोटो-वीडियो डिलीट करवाई, कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम से मिला पत्रकार संघ
गोगरी के एसडीओ प्रदुम्न सिंह यादव और पत्रकारों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार दोपहर प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में एसडीओ ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण के दौरान तीन पत्रकारों का मोबाइल छीन लिया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों की मदद से पत्रकारों को बाहर भी निकलवा दिया। पत्रकार राजकमल, नैयर आलम और गुरूदेव गुप्ता काउंटर का फोटो और वीडियो कवरेज कर रहे थे। एसडीओ ने उनके मोबाइल से फोटो और वीडियो डिलीट करवा दिए। इस घटना के बाद पत्रकारों ने अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में बेलदौर थाने में शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया गया। पत्रकार जिला प्रशासन, कमिश्नर, राज्य सरकार और मानवाधिकार आयोग को भी शिकायत भेजेंगे। बुधवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन खगड़िया के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने डीएम से मुलाकात की। शिष्टमंडल में शशि कुमार और सिकंदर वक्त आजाद भी शामिल थे। पत्रकारों ने एसडीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
Sep 9, 2025 - 19:55
0
गोगरी के एसडीओ प्रदुम्न सिंह यादव और पत्रकारों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार दोपहर प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में एसडीओ ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण के दौरान तीन पत्रकारों का मोबाइल छीन लिया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों की मदद से पत्रकारों को बाहर भी निकलवा दिया। पत्रकार राजकमल, नैयर आलम और गुरूदेव गुप्ता काउंटर का फोटो और वीडियो कवरेज कर रहे थे। एसडीओ ने उनके मोबाइल से फोटो और वीडियो डिलीट करवा दिए। इस घटना के बाद पत्रकारों ने अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में बेलदौर थाने में शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया गया। पत्रकार जिला प्रशासन, कमिश्नर, राज्य सरकार और मानवाधिकार आयोग को भी शिकायत भेजेंगे। बुधवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन खगड़िया के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने डीएम से मुलाकात की। शिष्टमंडल में शशि कुमार और सिकंदर वक्त आजाद भी शामिल थे। पत्रकारों ने एसडीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.