जयपुर सेंट्रल जेल में मिला मोबाइल:वैरिक के पीछे था फेंका, तलाशी के दौरान पड़ा मिला
जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। जेल प्रशासन को तलाशी के दौरान वैरिक के पीछे फेंका गया एक मोबाइल मिला है। लालकोठी थाने में जेल में लावारिस मिले मोबाइल के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। SHO (लालकोठी) प्रकाश राम विश्नोई ने बताया- जयपुर सेंट्रल जेल के बंदी राजेन्द्र प्रसाद मीणा (27) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पिछले काफी समय से जेल में सर्च अभियान चल रहा है। बुधवार दोपहर तलाशी के दौरान वार्ड नंबर-3 के वैरिक नंबर-1 के पीछे लावारिस हालत में एक मोबाइल पड़ा मिला। पकड़े जाने के डर से किसी बंदी ने मोबाइल को वैरिक के पीछे फेंक दिया। लावारिस मिले मोबाइल में सिमकार्ड लगा मिला है। जेल प्रशासन की ओर से मोबाइल को जब्त किया गया। लालकोठी थाने में अननोन बंदी के खिलाफ प्रिजनर्स एक्ट के तहत FIR दर्ज करवाई गई है। लालकोठी थाना पुलिस जब्त मोबाइल व सिमकार्ड के आधार पर यूज करने वाले बंदी की तलाश कर रही है। 53 मोबाइल किए गए बरामद लालकोठी थाने में सितम्बर महीने में जेल प्रशासन की ओर से 19 मामले दर्ज करवाए गए है। जिसमें 31 मोबाइल बरामद हुए है। अक्टूबर में 15 मामले दर्ज कर 17 मोबाइल दर्ज किए गए। नवम्बर महीने में अभी तक दो मामले दर्ज कर 5 मोबाइल फोन मिले है। जेल के अंदर भारी संख्या में मोबाइल फोन मिलना बेहद गंभीर और चिंताजनक है।



