ठंड से ठिठुरने लगा शेखावाटी, सीकर में आज पारा 1.2डिग्री:कमजोर धूप से दिन में भी सर्दी का अहसास, अगले 3 दिन कोई राहत नहीं
शेखावाटी इलाके में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। प्रदेश में सबसे ठंडा इलाका फिलहाल शेखावाटी है। सीकर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया था। आगामी 3 दिन तक सर्दी का यही क्रम बना रहेगा। फसलों पर भी बर्फ की परतें जमना शुरु हो गई हैं। ऐसे में खेतों में सुबह तड़के ट्यूबवैल के पानी के फव्वारे चलाए जा रहे हैं, ताकि फसल सर्दी की चपेट में ना आएं। तापमान की बात करें तो सीकर समेत पूरे शेखावाटी अंचल में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सीकर इलाके में पिछले 36 घंटे से न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास बना हुआ है। सीकर में फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सुबह का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। सीकर जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पिछले 5 दिन से सीकर में लगातार तेज सर्दी बनी हुई है। मौसम साफ होने के कारण 4 दिन पहले हुई मावठ के बाद सर्दी तेज हो गई है। ग्रामीण इलाकों में ठंड से धूजणी छूट रही है। मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर चलने का फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। बीती रात ठंडी हवाएं भी चलीं और दिन में भी अच्छी खासी सर्दी का अहसास हुआ। मौसम विभाग ने सीकर जिले में अगले एक सप्ताह शुष्क सर्दी पड़ने की संभावना जताई है। 3 दिन बाद फिर मौसम में बदलाव की संभावना है। वहीं, अब प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में एक सप्ताह तक मौसम ड्राई रहेगा। मौजूदा समय में शेखावाटी एरिया में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा है।



