जमीन बेचने से इनकार पर मां की कुल्हाड़ी से हत्या:आरोपी बेटा बोला- मुझे बीमारी है, इलाज के लिए 2 लाख कर्ज ले चुका हूं

औरंगाबाद में एक शख्स ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है। मृतका की पहचान मिर्जापुर गांव के बिगन चौहान की 65 साल की पत्नी डोमन देवी के रूप में की गई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे बसंत चौहान को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को इसकी जानकारी एसडीपीओ सदर टू चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, पीएसआई सुरेंद्र कुमार और रोहित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। बीमार चल रहे आरोपी पुत्र को इलाज करने के लिए पैसों की थी जरूरत इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बसंत चौहान ने पूछताछ के दौरान कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसने पुलिस को बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था। इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। कर्ज लेकर वह अपना इलाज कर रहा था। आरोपी ने अपने इलाज के लिए कई लोगों से कर्ज लिया था। दो लाख रुपए से अधिक कर्ज ले चुका था। कर्ज चुकाने के लिए वह जमीन बेचना चाहता था। लेकिन उसकी मां जमीन बेचने से मना करती थी। सोमवार को भी जमीन बेचने को लेकर घर में विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी मां पर टांगी से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई तथा पूछताछ के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। गर्दन पर कुल्हाड़ी से किए थे कई वार, खून बहने से गई जान जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपनी मां के गर्दन पर कई वार किए थे। हमले के बाद अधिक खून बहन से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। मृतका के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके दो बेटे हैं, दोनों मजदूरी का काम करते हैं। आरोपी की उम्र लगभग 35 साल है। उसकी शादी हो चुकी है, जो मजदूरी का काम करता है। वारदात के बाद ग्रामीणों की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई थी। आरोपी के पैर में हड्डी से संबंधित कोई बीमारी है, जिससे उसे चलने फिरने में परेशानी होती है। इलाज में कर्ज लेकर 2 लाख रुपए खर्च कर चुका है। इसी कर्ज को चुकाने के लिए दो कट्ठा जमीन बेचना चाहता था जो इसके पिता के नाम पर है। आरोपी का दो बेटी व एक बेटा है

Sep 30, 2025 - 19:32
 0
जमीन बेचने से इनकार पर मां की कुल्हाड़ी से हत्या:आरोपी बेटा बोला- मुझे बीमारी है, इलाज के लिए 2 लाख कर्ज ले चुका हूं
औरंगाबाद में एक शख्स ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है। मृतका की पहचान मिर्जापुर गांव के बिगन चौहान की 65 साल की पत्नी डोमन देवी के रूप में की गई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे बसंत चौहान को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को इसकी जानकारी एसडीपीओ सदर टू चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, पीएसआई सुरेंद्र कुमार और रोहित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। बीमार चल रहे आरोपी पुत्र को इलाज करने के लिए पैसों की थी जरूरत इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बसंत चौहान ने पूछताछ के दौरान कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसने पुलिस को बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था। इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। कर्ज लेकर वह अपना इलाज कर रहा था। आरोपी ने अपने इलाज के लिए कई लोगों से कर्ज लिया था। दो लाख रुपए से अधिक कर्ज ले चुका था। कर्ज चुकाने के लिए वह जमीन बेचना चाहता था। लेकिन उसकी मां जमीन बेचने से मना करती थी। सोमवार को भी जमीन बेचने को लेकर घर में विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी मां पर टांगी से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई तथा पूछताछ के बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। गर्दन पर कुल्हाड़ी से किए थे कई वार, खून बहने से गई जान जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपनी मां के गर्दन पर कई वार किए थे। हमले के बाद अधिक खून बहन से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। मृतका के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके दो बेटे हैं, दोनों मजदूरी का काम करते हैं। आरोपी की उम्र लगभग 35 साल है। उसकी शादी हो चुकी है, जो मजदूरी का काम करता है। वारदात के बाद ग्रामीणों की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई थी। आरोपी के पैर में हड्डी से संबंधित कोई बीमारी है, जिससे उसे चलने फिरने में परेशानी होती है। इलाज में कर्ज लेकर 2 लाख रुपए खर्च कर चुका है। इसी कर्ज को चुकाने के लिए दो कट्ठा जमीन बेचना चाहता था जो इसके पिता के नाम पर है। आरोपी का दो बेटी व एक बेटा है