गयाजी में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार:लूट की रच रहे थे साजिश, पुलिस ने 4 कट्‌टा और 4 मैगजीन किया बरामद

गयाजी के कोतवाली पुलिस ने बुधवार को 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 के पास 4 देसी कट्‌टा और 4 मैगजीन बरामद हुए हैं। साथ ही एक बाइक और एक स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि ये सभी लूट की साजिश रच रहे थे। एसपी सिटी रामानंद कौशल ने बताया कि 5 अगस्त की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि वारिस नगर इलाके में फल्गु नदी किनारे कुछ संदिग्ध युवक जमा हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी की। पुलिस को देखते ही चारों युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक, हथियार भी सप्लाई करते हैं गिरफ्तार युवकों की पहचान तैयब, अरबाज, हैदर और विलाल के रूप में हुई है। सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि ये युवक सिर्फ लूट ही नहीं, हथियार सप्लाई के धंधे से भी जुड़े हो सकते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि सभी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। हथियार कहां से आए, किसे देने वाले थे, इसके पीछे कौन लोग हैं इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल चारों को कोतवाली थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो ये युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

Aug 6, 2025 - 23:15
 0
गयाजी में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार:लूट की रच रहे थे साजिश, पुलिस ने 4 कट्‌टा और 4 मैगजीन किया बरामद
गयाजी के कोतवाली पुलिस ने बुधवार को 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 के पास 4 देसी कट्‌टा और 4 मैगजीन बरामद हुए हैं। साथ ही एक बाइक और एक स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि ये सभी लूट की साजिश रच रहे थे। एसपी सिटी रामानंद कौशल ने बताया कि 5 अगस्त की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि वारिस नगर इलाके में फल्गु नदी किनारे कुछ संदिग्ध युवक जमा हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी की। पुलिस को देखते ही चारों युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक, हथियार भी सप्लाई करते हैं गिरफ्तार युवकों की पहचान तैयब, अरबाज, हैदर और विलाल के रूप में हुई है। सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि ये युवक सिर्फ लूट ही नहीं, हथियार सप्लाई के धंधे से भी जुड़े हो सकते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि सभी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। हथियार कहां से आए, किसे देने वाले थे, इसके पीछे कौन लोग हैं इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल चारों को कोतवाली थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो ये युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।