भारत बना विश्व की चौथी आर्थिक महाशक्ति:बिहार में 14% विकास दर, बिजली खपत 8800 मेगावाट तक पहुंची; जीविका से जुड़ी महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपये
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन और बिहार सरकार की पशुपालन व मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राजीव रंजन ने बताया कि, PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी आर्थिक महाशक्ति बन गया है। वैश्विक विकास दर 3% के मुकाबले भारत ने इस तिमाही में 7.8% की विकास दर हासिल की है। बिहार में CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में 14% की विकास दर दर्ज की गई है। राज्य में बिजली की खपत पहले 7.8 मेगावाट से कम थी, जो अब बढ़कर 8800 मेगावाट हो गई है। हर घर में बिजली योजना के तहत 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी प्रदेश के हर घर में बिजली पहुंच गई है। और 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जीविका से जुड़ी महिलाओं के खातों में इसी महीने 10,000 रुपये भेजे जाएंगे। कानून व्यवस्था पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए रंजन ने कहा कि, दरभंगा में कांग्रेस के मंच से अपमानजनक टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी पर विपक्ष के दावे निराधार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी ने देश और बिहार को नई दिशा दी है। नीतीश कुमार के रोजगार के वादे पूरे हो रहे हैं और जल्द ही नई नौकरियां दी जाएंगी।
