क्रिकेट संघ के सचिव-खिलाड़ियों का हॉस्पिटल में धरना:बोले-फिजिकल टेस्ट के लिए चक्कर कटा रहे; PMO ने किया समाधान
बांसवाड़ा के जिला अस्पताल में क्रिकेट संघ (जिला) के सचिव और अंडर-16 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि फिजिकल टेस्ट के लिए बच्चों को कई दिन से हॉस्पिटल के चक्कर कटवाए जा रहे हैं। इसके बाद पीएमओ ने धरना खत्म कराया और जल्दी फिजिकल टेस्ट का आश्वासन दिया। बांसवाड़ा क्रिकेट संघ के सचिव मनीष देव जोशी ने बताया- जिला क्रिकेट संघ की ओर से अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता की जानी है। इसमें एक पैरामीटर तय है कि बच्चों का फिजिकल फिटनेस कराकर लाना है। बांसवाड़ा से फिजिकल टेस्ट के बाद रिपोर्ट खिलाड़ियों को जयपुर भेजनी है। सरकार और राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के निर्देश हैं कि टेस्ट जिला हॉस्पिटल से कराने हैं। बांसवाड़ा के जिला हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बच्चों का सिर्फ एक्सरे किया। 5 दिन से परेशान किया जा रहा है। दूर-दराज से बच्चे टेस्ट देने के लिए भूखे-प्यासे आ रहे थे। बच्चों का फिजिकल टेस्ट करने के लिए कोई तैयार नहीं है। फिजिकल टेस्ट के लिए बच्चों को घंटों इंतजार कराया जा रहा है। यह देख सोमवार को हम जिला अस्पताल के पीएमओ के कक्ष में धरने पर बैठ गए। जिला क्रिकेट संघ के सचिव और खिलाड़ियों को धरने पर बैठा देख हॉस्पिटल प्रशासन हरकत में आया। पीएमओ और अन्य चिकित्सक ने धरना खत्म कराया और फिजिकल टेस्ट का भरोसा दिया। पीएमओ बोले- नियमित रेडियोलॉजिस्ट नहीं पीएमओ डॉ. दिनेश माहेश्वरी ने कहा- जिला हॉस्पिटल में कई साल से नियमित तौर पर रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। सुबह साढ़े दस बजे के करीब डीसीए सचिव खिलाड़ियों के साथ चिकित्सालय पहुंचे थे। दोपहर 12 बजे तक पीएमओ कक्ष में धरना चलने के बाद मैं वहां पहुंचा और समझाइश कर धरना खत्म कराया। यहां 16 खिलाड़ियों के साथ डीसीए सचिव धरने पर बैठे थे। उन्हें फिजिकल टेस्ट कराने का भरोसा दिया है।
