कैमूर में सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या:दो साल से दंगा नियंत्रण में था तैनात, वाराणसी ले जाने के दौरान गई जान
कैमूर के पुलिस लाइन भभुआ में सोमवार की देर शाम दंगा नियंत्रण में तैनात सिपाही ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान जमुई के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत भरकुड़ा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के बेटे अमलेश कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गोली की आवाज सुनकर सहकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल सिपाही को सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला, डीएसपी भभुआ शिव शंकर कुमार और थाना अध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए अमलेश को वाराणसी रेफर कर दिया। जहां अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अमलेश कुमार की वह दो साल कैमूर जिला में पदस्थापित है। बताया जाता है कि उसने सर्विस हथियार से ही गोली मारी है। घटना की जानकारी होने पर एसपी हरिमोहन शुक्ला भी सदर अस्पताल पहुंचे। वहीं पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दिया गया है। जांच में जुटी पुलिस डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि गोली मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।
