कटिहार में सांप्रदायिक तनाव के बीच शांति समिति की बैठक:दोनों समुदायों के प्रतिनिधि हुए शामिल, चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात
कटिहार शहर में रविवार को हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं। समाहरणालय सभागार में पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की विशेष बैठक हुई। बैठक में शहर के जनप्रतिनिधि, हिंदू संगठन और मोहर्रम कमेटी के प्रमुख मौजूद रहे। आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने अफवाहों से बचने की अपील की। मेयर उषा देवी अग्रवाल, डिप्टी मेयर मंजूर खान और एमएलसी मोहम्मद नोसाद व अशोक अग्रवाल बैठक में शामिल हुए। मोहर्रम कमेटी से अध्यक्ष मोहम्मद नोसाद और सचिव इज़हार अली ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा भी उपस्थित थे। सोशल मीडिया पर रखी जा रही निगरानी प्रशासन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने शांति बनाए रखने का संकल्प लिया। विवाद की सूचना तुरंत पुलिस को देने का निर्णय हुआ। दो माह बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। आयुक्त ने सभी से सहयोग मांगा और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया।
