अगर आप भी लंबे समय से टीचिंग की वैकेंसी की तलाश में है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। अब हर कोई चाहता है कि वह किसी अच्छे कॉलेज या संस्थान में पढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर सामने आ गया है। दरअसल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती निकाली है। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक ही अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म के साथ आपको आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने होगी।
वैकेंसी डिटेल्स
आपको बता दें कि, एनआईटी दिल्ली में इन वैकेंसी के लिए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एनवारयमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर का चयन होगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होना जरुरी है। पीएचडी के बाद 3 साल और कुल 6 साल टीचिंग का एक्सपीरियंस होना जरुरी है। जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के बाद 6 साल का अनुभव, जिसमें से 3 साल बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पद पक काम किया हो। इसके साथ ही आपकी उम्र 60 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए 50 साल वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे आवेदन करें
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट nitdelhi.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आप Recruitment सेक्शन पर जाएं।
- अब आपको संबंधित भर्ती का लिंक नजर आएगा।
- अब आपको Apply Online सेक्शन में जाना होगा।
- सभी मांगी गई जानकारी स्टेप बाय स्टेप सही स्पेलिंग में भर दें।
- इसके बाद अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता, अनुभव से संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड कर दीजिए।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
- आखिर में फॉर्म की हार्ड कॉपी भी एनआईटी दिल्ली को जरुर भेज दें। तभी आपका एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा माना जाएगा।