आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने वाले रजत पाटीदार के अच्छे दिन चल रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन को खिताब दिलाने वाले रजत को अब इस टीम ने कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।
दरअसल, रजत पाटीदार को मध्यप्रदेश टीम के सभी फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है। उन्हें रणजी ट्रॉफी के साथ शुरू होने वाले 2025-26 के घरेलू सत्र से पहले ये जिम्मा सौंपा गया जिसकी शुरुआत 15 अक्तूबर से होने जा रही है। 32 वर्षीय रजत पाटीदार ने शुभमन शर्मा को बतौर कप्तान रिप्लेस किया है।
रजत को ये जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के क्रिकेट निदेशक चंद्रकांत पंडित ने सौंपी है। रजत पिछले सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान कप्तान के रूप में पहली बार आजमाया गया था। पाटीदार ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को पहली बार 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल चैंपियन बनाया। इसके बाद मध्य प्रदेश को फाइनल तक लेकर गए, जहां टीम को मुंबई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। रजत पाटीदार आईपीएल खिताब जीतने के बाद से बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं, उन्होंने हाल ही में 2014-15 के बाद पहली बार सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी का चैंपियन बनाया है।
हाल ही में पाटीदार ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का नेतृत्व किया, जिसमें ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वन जैसे बड़े नाम शामिल थे। हालांकि, इस मुकाबले में उनकी टीम को विदर्भ के हाथों 93 रन से हार झेलनी पड़ी। 2024-26 के रणजी ट्रॉफी सीजन की 11 पारियो में 48.09 कीऔसत से 529 रन बना चुके रजत पाटीदार इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में शतक जमाया है।