PWD अफसरों को लगाई फटकार:सड़क निर्माण में घटिया सामग्री पर विधायक का एक्शन, कहा- सुधार नहीं तो मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
सोनभद्र के सदर विधायक भूपेश चौबे ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई है। विधायक ने तेलगुड़वा से कोन तक बन रही सड़क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल पाया। जनता की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विधायक शुक्रवार को खुद निरीक्षण पर पहुंचे थे। मौके पर मिली अनियमितताओं पर उन्होंने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। निरीक्षण के दौरान सड़क की हालत देख विधायक का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। विधायक ने पाया कि निर्माण कार्य मानकों के विरुद्ध किया जा रहा है। गिट्टी-मिट्टी को ही दोबारा डालकर खानापूर्ति की जा रही थी। इस पर उन्होंने शनिवार को सर्किट हाउस में बैठक बुलाई। ठेकेदार और PWD अधिकारियों को बुलाकर कड़े शब्दों में लताड़ा। विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित लोगों की मुख्यमंत्री से शिकायत कर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा, "जनता के पैसे की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह विकास कार्य नहीं, जनता के विश्वास के साथ धोखा है। अगर काम नहीं सुधरा तो भुगतने के लिए तैयार रहें। भूपेश चौबे का यह रुख कोई नया नहीं है। वे पहले भी अपने क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सख्त तेवर दिखा चुके हैं। लगातार दूसरी बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक भूपेश चौबे क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद सजग हैं। इस औचक निरीक्षण से क्षेत्र के लोगों में संतोष और उम्मीद की लहर है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार निर्माण कार्य में कितनी तत्परता और ईमानदारी दिखाते हैं। विधायक की इस सख्ती से अधिकारियों में हलचल मची हुई है।
