मेरठ मेडिकल में शुरू हुए यूपी नीट के एडमिशन:6 मेडिकल और 3 डेंटल कॉलेज के लगभग 1200 विद्यार्थियों के एडमिशन की प्रक्रिया LLRM से होगी
मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में यूपी नीट के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । इसी क्रम में सभी नौ कॉलेज के विद्यार्थियों का मेडिकल में आना शुरू हो गया है। एडमिशन मेंं मेडिकल के साथ साथ अन्य कागजी कार्रवाई के बाद ही एडमिशन होगा। पांच बजे तक का है टाइम एडमिशन की नोडल प्रीति सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों का औपचारिक समय शाम पांच बजे तक का है । इसके बाद भी फैकल्टी मेंबर सभी कार्यवाही करते है ताकि रोज के एडमिशन की प्रक्रिया रोज हो सके । नौ कॉलेज के विद्यार्थियों यहां आएंगे छह मेडिकल कॉलेज और तीन डेंटल कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया के लिए यहां सेंटर नियुक्त है इसलिए लगभग एक हफ्ते में हमें यहां करीब 1200 एडमिशन पूरे करने हैं। नोडल का कहना है कि इसके लिए स्टाफ अपना काम समय पर करने के लिए हर तत्पर प्रयास कर रहा है। क्या है प्रक्रिया एडमिशन लेने आने वाले की पहले कॉलेज ऑडिटोरियम में फाइल तैयार होती है। इसके बाद उसका मेडिकल किया जाता है। इसके बाद काउंसलर रूम में विद्यार्थी के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा होकर फीस की प्रक्रिया पूरी की जाती है। एनसीआर कॉलेज का भी होता था यहीं सेंटर मेरठ एलएलआरएम में इन सेंटरों के अलावा सरोजनी अग्रवाल के कॉलेज एनसीआर का एडमिशन भी यहीं से होता था । इस सत्र में कॉलेज की सीटें खत्म होने के बाद यह एक सेंटर अब खत्म हो गया है।
