Nothing Ear 3 लॉन्च होने से पहले आया सामने, मिलेगा खास Talk बटन, जानें फीचर्स
Nothing Ear 3 लॉन्च होने वाले हैं। ये कंपनी के Nothing Ear 2 TWS हेडसेट का सक्सेसर है। यूके बेस्ड ब्रांड ने पहले ही इसके चार्जिंग केस में नया टॉक बटन टीज किया था और कन्फर्म किया है कि इसमें सुपर माइ फीचर होगा। लॉन्च से पहले इसके मार्केटिंग इमेज और फीचर्स ऑनलाइन सामने आए हैं। इसमें मेटल डिजाइन और ट्रांसपेरेंट लुक दोनों रहेंगे। Nothing Ear 3 डिजाइन और फीचर्सलीक्ड इमेजेस, जिन्हें एंड्राइड हेडलाइन रिपोर्ट में शेयर किया गया है, Nothing Ear 3 को ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में दिखाते हैं। Nothing Ear 3 केस में मेटल का इस्तेमाल किया है ताकि स्ट्रेंथ बेहतर हो और लुक और प्रीमियर लगे,जबकि ब्रांड का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन भी बना रहेगा। EAR 3 के स्टेम पर नॉथिंग के सिग्नेचर डॉट-मैट्रिक्स फॉन्ट में ईयर 3 लिखा हुआ है। वहीं केस पर ब्रांड नेम दिखाता है। ईयरबड्स पर रेड और वाइट डॉट्स लेफ्ट और राइट साइड्स को इंडिकेट करते हैं। टॉक बटन के अलावा, Nothing Ear 3 केस में एक सुपर माइक भी कन्फर्म किया गया है। ये इनबिल्ट माइक्रोफोन कॉल्स और इसी तरह के फंक्शन्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। अभी ये साफ नहीं है कि क्या इससे ऑडियो कैप्चर भी होगा। Nothing Ear 3 में हर ईयरबड में 12mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए जाने की उम्मीद है। ये 45dB तक एडैप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, Nothing इसमें 95dB का सुपर माइक दे रहा है यानी कॉल्स और वॉयस कमाइंड्स के लिए इसका माइक्रोफोन काफी स्ट्रॉन्ग और क्लियर होगा भले ही जगह थोड़ी नॉइजी हो। Meet Ear (3). ????: https://t.co/1a67nbTMAf pic.twitter.com/EY3HYpGaU9— Nothing (@nothing) September 18, 2025

Meet Ear (3).
????: https://t.co/1a67nbTMAf pic.twitter.com/EY3HYpGaU9— Nothing (@nothing) September 18, 2025