JNVU में नकल करते पकड़ी गई ABVP की प्रांत मंत्री:गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में राजस्थान का किया था प्रतिनिधित्व
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में M.A हिंदी की परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है। नकल करते पकड़ी गई छात्र संगठन ABVP की जोधपुर प्रांत की मंत्री पूनम भाटी है। दरअसल आज जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में मास्टर इन आर्ट M.A हिंदी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा थी। यह परीक्षा दोपहर 7 से 10 बजे तक चल रही थी। इसी दौरान परीक्षा में एबीवीपी की संगठन प्रांत मंत्री पूनम भाटी मोबाइल नकल करते हुए पकड़ी गई। इसके बाद परीक्षा हॉल में डिप्टी सुप्रीडेंट राजश्री राणावत भी पहुंचीं। उन्होंने जांच की तो भाटी के पास मोबाइल पाया गया। इस पर कॉपी चेंज कर नकल प्रकरण का मामला बनाया गया। इस मामले के सामने आने के बाद ABVP के पदाधिकारियों ने भी मामला रफा दफा करवाने के प्रयास शुरू कर दिए। यूनिवर्सिटी प्रशासन मामला दबाने में जुटा इधर नकल का मामला सामने आने के बाद उसे दबाने को लेकर भी प्रयास शुरू हो गए। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर जानकारी छिपाने का प्रयास किया गया। इधर इस पूरे मामले को लेकर जब भास्कर ने न्यू कैंपस केंद्र की इंचार्ज डॉक्टर सुशीला शक्तावत को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में उन्हें कई फोन भी किए गए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संगठन प्रांत मंत्री पूनम भाटी को भी उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किए गए लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। राष्ट्रीय परेड में राजस्थान का कर चुकी प्रतिनिधित्व पूनम कंवर भाटी जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली ग्राम की निवासी है। गौरतलब है कि पूनम कंवर ने वर्ष 2024 में NSS के माध्यम से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाली राष्ट्रीय परेड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था।
