Instagram यूजर्स सावधान! ऐसे चेक करें कहीं आपका अकाउंट तो नहीं हो रहा misuse

आज के समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है, और Instagram उनमें सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। लेकिन जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर भी चिंताएं सामने आ रही हैं। खासकर तब, जब हमें यह अंदेशा होता है कि कहीं कोई और हमारा अकाउंट तो नहीं चला रहा है।क्या कोई और आपके अकाउंट को कर रहा है एक्सेस?अगर आपको लगता है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कोई और भी इस्तेमाल कर रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इंस्टाग्राम एक बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर देता है जिसकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट किस-किस डिवाइस पर लॉग इन है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती।इसे भी पढ़ें: Tech Tips: अब नहीं चाहिए DSLR! ChatGPT से बनाएं परफेक्ट पोर्ट्रेट, जानिए आसान तरीकाइंस्टाग्राम की मजबूत सिक्योरिटी फीचर्सInstagram, जो कि मेटा (Meta) के अंतर्गत आता है, यूजर्स की सुरक्षा के लिए लगातार नए फीचर्स जोड़ता रहता है। यह न केवल एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है, बल्कि यूजर्स को मजबूत प्राइवेसी कंट्रोल्स भी देता है। इसके बावजूद, कई बार लोग भूलवश अपने अकाउंट को दूसरों के फोन या लैपटॉप पर लॉगआउट करना भूल जाते हैं, जिससे उनके अकाउंट की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।जब भूल जाएं लॉगआउट करनाअक्सर ऐसा होता है कि हम अपने दोस्त के फोन या ऑफिस के कंप्यूटर पर इंस्टाग्राम लॉगिन करते हैं और बाद में लॉगआउट करना भूल जाते हैं। ऐसे में, अगर वह व्यक्ति आपके अकाउंट को एक्सेस करता है तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए Instagram ने एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप अपने फोन से ही देख सकते हैं कि आपका अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉग इन है और वहां से उसे लॉगआउट भी कर सकते हैं।कैसे पता करें कि कहां-कहां लॉग इन है आपका अकाउंट?इंस्टाग्राम की यह जानकारी हासिल करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:1. Instagram ऐप खोलें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।2. ऊपर दाईं ओर तीन लाइन (हैमबर्गर मेन्यू) पर टैप करें।3. अब Account Center पर जाएं।4. इसके बाद Password and Security ऑप्शन पर क्लिक करें।5. नीचे स्क्रॉल करें और Where you’re logged in पर टैप करें।6. यहां Facebook सिलेक्ट करें। अब आप देख सकेंगे कि किन-किन डिवाइस में आपका अकाउंट लॉग इन है।यहां आप हर डिवाइस का नाम, लोकेशन और एक्टिविटी टाइम देख सकते हैं जिससे यह अंदाजा लगाना आसान हो जाता है कि ये एक्सेस आपने किया है या कोई और कर रहा है।कैसे करें एक क्लिक में लॉगआउट?अगर किसी अनजान डिवाइस से आपका इंस्टाग्राम लॉग इन है, तो उससे लॉगआउट करना बेहद आसान है।1. उस डिवाइस को सिलेक्ट करें जिससे आप लॉगआउट करना चाहते हैं।2. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, Log Out का ऑप्शन दिखेगा।3. इस पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट उस डिवाइस से लॉगआउट हो जाएगा।4. अगर एक साथ कई डिवाइस से लॉगआउट करना चाहते हैं तो नीचे Select Devices का विकल्प मिलेगा, वहां से आप एक साथ कई डिवाइस को चुनकर लॉगआउट कर सकते हैं।अपनी सुरक्षा खुद करें सुनिश्चितइन सिंपल स्टेप्स को अपनाकर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सुरक्षा को मजबूत बना सकते हैं। इसके साथ ही, हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें और किसी भी अनजान लिंक या डिवाइस पर लॉगिन करने से बचें।आपका Instagram सिर्फ आपका है, तो उसका इस्तेमाल भी सिर्फ आप ही करें और अगर कोई और कर रहा है, तो उसे तुरंत रोकें।- डॉ. अनिमेष शर्मा

Jul 31, 2025 - 22:04
 0
Instagram यूजर्स सावधान! ऐसे चेक करें कहीं आपका अकाउंट तो नहीं हो रहा misuse
आज के समय में सोशल मीडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है, और Instagram उनमें सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। लेकिन जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर भी चिंताएं सामने आ रही हैं। खासकर तब, जब हमें यह अंदेशा होता है कि कहीं कोई और हमारा अकाउंट तो नहीं चला रहा है।

क्या कोई और आपके अकाउंट को कर रहा है एक्सेस?

अगर आपको लगता है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कोई और भी इस्तेमाल कर रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इंस्टाग्राम एक बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर देता है जिसकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट किस-किस डिवाइस पर लॉग इन है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती।

इसे भी पढ़ें: Tech Tips: अब नहीं चाहिए DSLR! ChatGPT से बनाएं परफेक्ट पोर्ट्रेट, जानिए आसान तरीका

इंस्टाग्राम की मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स

Instagram, जो कि मेटा (Meta) के अंतर्गत आता है, यूजर्स की सुरक्षा के लिए लगातार नए फीचर्स जोड़ता रहता है। यह न केवल एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है, बल्कि यूजर्स को मजबूत प्राइवेसी कंट्रोल्स भी देता है। इसके बावजूद, कई बार लोग भूलवश अपने अकाउंट को दूसरों के फोन या लैपटॉप पर लॉगआउट करना भूल जाते हैं, जिससे उनके अकाउंट की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।

जब भूल जाएं लॉगआउट करना

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने दोस्त के फोन या ऑफिस के कंप्यूटर पर इंस्टाग्राम लॉगिन करते हैं और बाद में लॉगआउट करना भूल जाते हैं। ऐसे में, अगर वह व्यक्ति आपके अकाउंट को एक्सेस करता है तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए Instagram ने एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप अपने फोन से ही देख सकते हैं कि आपका अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉग इन है और वहां से उसे लॉगआउट भी कर सकते हैं।

कैसे पता करें कि कहां-कहां लॉग इन है आपका अकाउंट?

इंस्टाग्राम की यह जानकारी हासिल करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. Instagram ऐप खोलें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
2. ऊपर दाईं ओर तीन लाइन (हैमबर्गर मेन्यू) पर टैप करें।
3. अब Account Center पर जाएं।
4. इसके बाद Password and Security ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. नीचे स्क्रॉल करें और Where you’re logged in पर टैप करें।
6. यहां Facebook सिलेक्ट करें। अब आप देख सकेंगे कि किन-किन डिवाइस में आपका अकाउंट लॉग इन है।

यहां आप हर डिवाइस का नाम, लोकेशन और एक्टिविटी टाइम देख सकते हैं जिससे यह अंदाजा लगाना आसान हो जाता है कि ये एक्सेस आपने किया है या कोई और कर रहा है।

कैसे करें एक क्लिक में लॉगआउट?


अगर किसी अनजान डिवाइस से आपका इंस्टाग्राम लॉग इन है, तो उससे लॉगआउट करना बेहद आसान है।
1. उस डिवाइस को सिलेक्ट करें जिससे आप लॉगआउट करना चाहते हैं।
2. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, Log Out का ऑप्शन दिखेगा।
3. इस पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट उस डिवाइस से लॉगआउट हो जाएगा।
4. अगर एक साथ कई डिवाइस से लॉगआउट करना चाहते हैं तो नीचे Select Devices का विकल्प मिलेगा, वहां से आप एक साथ कई डिवाइस को चुनकर लॉगआउट कर सकते हैं।

अपनी सुरक्षा खुद करें सुनिश्चित

इन सिंपल स्टेप्स को अपनाकर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सुरक्षा को मजबूत बना सकते हैं। इसके साथ ही, हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें और किसी भी अनजान लिंक या डिवाइस पर लॉगिन करने से बचें।

आपका Instagram सिर्फ आपका है, तो उसका इस्तेमाल भी सिर्फ आप ही करें और अगर कोई और कर रहा है, तो उसे तुरंत रोकें।

- डॉ. अनिमेष शर्मा