कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत कुल 737 पदों पर पुरुष श्रेणियों में भर्ती की जाएगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 24 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 अक्तूबर 2025 है। उम्मीदवार 16 अक्तूबर 2025 तक फीस भुगतान कर सकते हैं। वहीं फॉर्म में हुई गड़बड़ी को ठीक कराने के लिए करेक्शन विंडो 23-25 अक्तूबर 2025 तक खुली रहेगी।
जानिए कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए न्यूनम योग्यता 12वीं पास है। साथ ही कैंडिडेट्स के पास HMV ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। वहीं आयु सीमा नियमों के अनुसार होगी। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई 2025 को 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1995 के बाद और 01 जुलाई 2004 के पहले होना जरूरी है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के हिसाब से छूट दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 737 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में अलग-अलग श्रेणियों के लिए सीट निर्धारित हैं। ऐसे में अधिक जानकारी के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षण, ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल होंगे। वहीं चयनित कैंडिडेट्स को दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
आवेदन फीस
बता दें कि आवेदन फीस 100 रुपए निर्धारित किया गया है। जोकि सिर्फ सामान्य और ओबीसी वाले पुरुष कैंडिडेट्स को देना होगा। वहीं SC/ST कैंडिडेट्स और योग्य पूर्व सैनिक को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन किया जा सकेगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
अब दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
अब अपना ईमेल ID और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
वहीं आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें।