हिसार में बारिश से सांसद के घर गिरा पेड़:MLA जिंदल के आवास के बाहर भरा पानी, इंडस्ट्रीयल एरिया पानी में डूबा
हरियाणा के हिसार में आज सुबह हल्की बारिश देखने को मिली। रुक-रुक कर बारिश होने से जहां मौसम सुहावना बना है वहीं दूसरी ओर रविवार हुई बारिश के कारण अब भी कई जगहों पर जलभराव है। जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन बलकौर का कहना है कि उनकी टीमें एक्टिव हैं और शहर से पानी निकालने में रात से ही जुटी हुई हैं। बूस्टिंग स्टेशनों पर मोटरें चलाई हुई हैं। वहीं अगर आज हिसार में और बारिश हुई तो हालात बिगड़ सकते हैं। जलभराव की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं रविवार शाम को रात तक हुई बारिश से जलभराव हो गया। अर्बन एस्टेट स्थित सिरसा सांसद कुमारी सैलजा के घर पर पेड़ गिर गया। इससे कारण एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं विधायक सावित्री जिंदल के दिल्ली रोड स्थित आवास के आगे पानी घर गया। रात में ही जिंदल हाउस के कर्मचारी एक्टिव हो गए ताकि पानी सड़क से अंदर ना आ जाए। इसके अलावा बारिश से इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली रोड, मिलगेट क्षेत्र सहित शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। PHOTOS में देखिए बारिश के बाद जलभराव की स्थिति...
