बांग्लादेश में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने वायुसेना के एक लड़ाकू विमान के ढाका के एक स्कूल में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जवाबदेही की मांग को लेकर रैली निकाली है। इस हादसे में 25 छात्रों सहित 31 लोगों की मौत हो गई। जब बांग्लादेश वायुसेना का एक लड़ाकू विमान उनके स्कूल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें आग लग गई, तो 12 साल से कम उम्र के कई बच्चे कक्षा से घर लौटने वाले थे। सेना ने कहा कि विमान में यांत्रिक खराबी आ गई थी। सेना ने कहा कि दोपहर में उड़ान भरने के बाद विमान में आग लग गई थी। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। बांग्लादेश की राजधानी में हाल के दिनों में हुई यह सबसे भीषण विमान दुर्घटना है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ज्यादातर घायल छात्र थे।
छात्रों का प्रदर्शन
जब दो सरकारी अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुँचे, तो स्कूल और आस-पास के कॉलेजों के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। वे मृतकों की सही संख्या की माँग कर रहे थे और नारे लगा रहे थे हमारे भाई क्यों मारे गए? हम जवाब चाहते हैं! स्थानीय टीवी फुटेज के अनुसार, राजधानी के अन्य स्थानों पर, सैकड़ों प्रदर्शनकारी छात्र, जिनमें से कुछ लाठियाँ लहरा रहे थे, संघीय सरकार के सचिवालय के मुख्य द्वार को तोड़कर शिक्षा सलाहकार के इस्तीफ़े की माँग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने मृतकों और घायलों के नाम उजागर करने, परिवारों को मुआवज़ा देने, उनके अनुसार पुराने और जोखिम भरे जेट विमानों को सेवा से हटाने और वायु सेना की प्रशिक्षण प्रक्रियाओं में बदलाव की माँग की। बांग्लादेशी स्टेशन, जमुना टीवी के अनुसार, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोले दागे और ध्वनि ग्रेनेड का इस्तेमाल किया, जिससे लगभग 80 छात्र घायल हो गए।
चीन में बना था F-7 BGI विमान
बाग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस ने घटना को राष्ट्रीय शोक बताया और जांच की बात कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताया और बांग्लादेश को इस मामले में मदद की पेशकश की। बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद राजधानी ढाका के एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट सहित 19 लोगों की मौत हो गई और 164 अन्य घायल हो गए। सेना और फायर ब्रिगेड के अधिकारी के अनुसार, चीन में बना F-7 BGI विमान दोपहर में उत्तरा इलाके में स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज परिसर में हादसे का शिकार हुआ। उस वक्त स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे।