Ballon d'Or 2025: ओस्मान डेम्बेले सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर और ऐताना बोनमती ने लगातार तीसरी बार रचा इतिहास
फुटबॉल की दुनिया में अपने धमाकेदार खेल से सबका दिल जीतने वाले बेस्ट पुरुष और महिला खिलाड़ी के नाम की घोषणा हो गई है। दरअसल, ओस्मा डेम्बेले और ऐताना बोनमती को पेरिस में आयोजित 2025 बैलन डी'ओर समारोह में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी का खिताब मिला। फ्रांस के फॉरवर्ड और पेरिस सेंट-जर्मेन के डेम्बेल ने अपने क्लब को ट्रेबल जीतने और पहली बार चैंपियंस लीग जीताने के बाद पुरुषों का पुरस्कार जीता। बार्सिलोना के 18 साल के लामिन यामल को सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया और वह दूसरे स्थान पर रहे। डेम्बेले ने पेरिस में एक भावुक भीड़ के सामने इस फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड को हासिल किया। अगर चोट नहीं लगी होती तो वह मार्सिले में पीएसजी के लिए लीग मैच में खेल रहे होते। बार्सिलोना और स्पेन की मिडफील्डर बोनमती लगातार तीन साल तक बैलन डी'ओर जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। लियोनेल मेसी और मिशेल प्लाटिनी ही ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। इस दौरान बोनमती ने कहा कि, ये अहसास अविश्वसनीय है। जब मैं बच्ची थी, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये हासिल कर सकती हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता था कि महिला फुटबॉल का अस्तित्व हो सकता है। मेरे आदर्श एंड्रेस इनिएस्ता और जावी थे और जब मैं बच्ची थी तो मैंने उन्हें केवल टीवी पर देखा था। यहां होना और इतिहास बनाना अविश्वसनीय है। ये सभी ट्रॉफियां सामूहिक कार्य के कारण हैं। हमारे लिए ये कठिन सीजन था क्योंकि हमने कुछ ट्रॉफियां जीतीं। लेकिन हमने कुछ अद्भुत फुटबॉलरों से भी हारीं। Sweet dreams! We will see you very soon! ????#ballondor pic.twitter.com/1Wn5ZToAWx— Ballon d'Or (@ballondor) September 23, 2025

फुटबॉल की दुनिया में अपने धमाकेदार खेल से सबका दिल जीतने वाले बेस्ट पुरुष और महिला खिलाड़ी के नाम की घोषणा हो गई है। दरअसल, ओस्मा डेम्बेले और ऐताना बोनमती को पेरिस में आयोजित 2025 बैलन डी'ओर समारोह में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी का खिताब मिला। फ्रांस के फॉरवर्ड और पेरिस सेंट-जर्मेन के डेम्बेल ने अपने क्लब को ट्रेबल जीतने और पहली बार चैंपियंस लीग जीताने के बाद पुरुषों का पुरस्कार जीता। बार्सिलोना के 18 साल के लामिन यामल को सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया और वह दूसरे स्थान पर रहे।
डेम्बेले ने पेरिस में एक भावुक भीड़ के सामने इस फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड को हासिल किया। अगर चोट नहीं लगी होती तो वह मार्सिले में पीएसजी के लिए लीग मैच में खेल रहे होते। बार्सिलोना और स्पेन की मिडफील्डर बोनमती लगातार तीन साल तक बैलन डी'ओर जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। लियोनेल मेसी और मिशेल प्लाटिनी ही ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है।
इस दौरान बोनमती ने कहा कि, ये अहसास अविश्वसनीय है। जब मैं बच्ची थी, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये हासिल कर सकती हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता था कि महिला फुटबॉल का अस्तित्व हो सकता है। मेरे आदर्श एंड्रेस इनिएस्ता और जावी थे और जब मैं बच्ची थी तो मैंने उन्हें केवल टीवी पर देखा था। यहां होना और इतिहास बनाना अविश्वसनीय है। ये सभी ट्रॉफियां सामूहिक कार्य के कारण हैं। हमारे लिए ये कठिन सीजन था क्योंकि हमने कुछ ट्रॉफियां जीतीं। लेकिन हमने कुछ अद्भुत फुटबॉलरों से भी हारीं।
Sweet dreams! We will see you very soon! ????#ballondor pic.twitter.com/1Wn5ZToAWx— Ballon d'Or (@ballondor) September 23, 2025