PKL 12: यूपी योद्धाज ने इन खिलाड़ियों को बनाया कप्तान और उपकप्तान, 29 अगस्त से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज 29 अगस्त से हो रहा है। जिसका फाइनल 23 अक्तूबर को खेला जाएगा। इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कई टीमों ने पहले ही अपनी टीमों के कप्तान का ऐलान कर दिया है। जबकि कुछ टीमों के कप्तान का ऐलान होना बाकी। इसी कड़ी में बुधवार को यूपी योद्धाज ने अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान किया। यूपी योद्धाज ने जहां प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए सुरेंद्र गिल की जगह सुमित सांगवान को कप्तान बनाया है। वहीं आशु सिंह को उपकप्तान बनाया है। सुरेंद्र गिल प्रो कबड्डी लीग 11 में यूपी के कप्तान थे। सुमित सांगवान और आशु सिंह प्रो कबड्डी लीग 7वें सीजन से यूपी योद्धाज से जुड़े हुए हैं। अपनी चपलता, टाइमिंग और इंटेलिजेंस के लिए पहचाने जाने वाले सुमित सांगवान को टॉप डिफेंडर्स में शामिल है। आशु ज्यादातर कवर डिफेंडर के रूप में खेलते हैं। मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा कि, सुमित और आशु असाधारण खिलाड़ी और सच्चे योद्धा हैं। अपने पहले मैच से ही उन्होंने प्रतिबद्धता, अनुशासन और टीम प्रथ मानसिकता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सालों के निरंतर प्रदर्शन और समर्पण के माध्यम से ये जिम्मेदारी अर्जित की है।  यूपी योद्धाज स्क्वाडगुमान सिंह, डोंग जियोन ली, प्रणय राणे, भवानी राजपूत, सुरेंदर गिल, गगन गौड़ा, शिवम चौधरी, केशव कुमार, जतिन सिंह, मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी, महेंद्र सिंह, रौनक नैन, सुमित सांगवान (कप्तान), आशु सिंह (उपकप्तान), साहुल कुमार, हितेश कादियान, जयेश महाजन, गंगाराम, सचिन मणिपाल।

Aug 14, 2025 - 17:22
 0
PKL 12: यूपी योद्धाज ने इन खिलाड़ियों को बनाया कप्तान और उपकप्तान, 29 अगस्त से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज 29 अगस्त से हो रहा है। जिसका फाइनल 23 अक्तूबर को खेला जाएगा। इसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कई टीमों ने पहले ही अपनी टीमों के कप्तान का ऐलान कर दिया है। जबकि कुछ टीमों के कप्तान का ऐलान होना बाकी। इसी कड़ी में बुधवार को यूपी योद्धाज ने अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान किया। 

यूपी योद्धाज ने जहां प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए सुरेंद्र गिल की जगह सुमित सांगवान को कप्तान बनाया है। वहीं आशु सिंह को उपकप्तान बनाया है। सुरेंद्र गिल प्रो कबड्डी लीग 11 में यूपी के कप्तान थे। सुमित सांगवान और आशु सिंह प्रो कबड्डी लीग 7वें सीजन से यूपी योद्धाज से जुड़े हुए हैं। 

अपनी चपलता, टाइमिंग और इंटेलिजेंस के लिए पहचाने जाने वाले सुमित सांगवान को टॉप डिफेंडर्स में शामिल है। आशु ज्यादातर कवर डिफेंडर के रूप में खेलते हैं। मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा कि, सुमित और आशु असाधारण खिलाड़ी और सच्चे योद्धा हैं। अपने पहले मैच से ही उन्होंने प्रतिबद्धता, अनुशासन और टीम प्रथ मानसिकता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सालों के निरंतर प्रदर्शन और समर्पण के माध्यम से ये जिम्मेदारी अर्जित की है। 
 
यूपी योद्धाज स्क्वाड
गुमान सिंह, डोंग जियोन ली, प्रणय राणे, भवानी राजपूत, सुरेंदर गिल, गगन गौड़ा, शिवम चौधरी, केशव कुमार, जतिन सिंह, मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी, महेंद्र सिंह, रौनक नैन, सुमित सांगवान (कप्तान), आशु सिंह (उपकप्तान), साहुल कुमार, हितेश कादियान, जयेश महाजन, गंगाराम, सचिन मणिपाल।