भारतीय टीम 24 सितंबर को एशिया कप 2025 के सुपर4 में अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराकर भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय टीम रही है। लेकिन सूर्यकुमार की अगुवाई में टीम इंडिया को सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से कड़ी चुनौती मिली और मुकाबले को आखिरी ओवर तक खींचना पड़ा। गेंदबाजों की पिटाई और कुछ बल्लेबाजों के संघर्ष के बाद भारतीय टीम में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन बदलाव का मतलब ये नहीं है कि टीम में बड़े पैमान पर बदलाव किया जाएगा। हालांकि, भारत के लिए कुछ बदलाव कारगर साबित हो सकते हैं। पिछले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कुछ खास नहीं कर सके थे, ऐसे में उनकी जगह भारत के नंबर-1 टी20 गेंदबाजी अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। वहीं, संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को भी आजमाया जा सकता है।
वहीं भारत के टॉप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस एशिया कप 2025 में फायदेमंद साबित नहीं हुए। वह पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे। उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सयुंक्त रूप से अपना तीसरा सबसे महंगा स्पेल निकाला। बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं लिया। बुमराह अब तक एशिया कप के तीन मैच में 11 ओवर में सिर्फ तीन विकेट के साथ 92 रन लुटा चुके हैं। ऐसी स्थिति में उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
सैमसन की जगह जितेश
वहीं संजू सैमसन को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने में साफ तौर पर दिक्कत हुई। भारत के कप्तान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए संजू 17 गेंदों में महज 13 रन ही बना पाए और हारिस रउफ के शिकार बने। हालांकि, इससे पहले ओमान के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था। लेकिन वह उसमैच में भी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे। ऐसे में उनकी जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज विकेटकीपर जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह।