हाथरस में करवा चौथ का पर्व मनाया गया:सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य के लिए रखा निर्जल व्रत
हाथरस में शुक्रवार को करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए निर्जल व्रत रखा। शाम को चंद्र दर्शन के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोला गया। शाम ढलते ही सुहागिनें घरों की छतों पर चांद निकलने का इंतजार करने लगीं। चांद का दीदार छलनी की ओट में किया गया, जिसके बाद चंद्रदेव को गंगाजल से अर्घ्य दिया गया और दीपक जलाकर आरती उतारी गई। व्रत से पहले सुहागिनों ने सोलह शृंगार कर करवा चौथ की कथाएं सुनी। सुहाग की रक्षा के लिए प्रार्थना की... उन्होंने गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर अपने सुहाग की रक्षा और परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर पतियों ने भी अपनी पत्नियों के प्रति समर्पण का भाव दिखाते हुए उन्हें उपहार दिए। पर्व को लेकर बाजारों में दिनभर काफी भीड़ रही, खासकर कपड़े, गिफ्ट गैलरी और मिठाई की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। चांद निकलने के साथ ही कई जगहों पर आतिशबाजी भी की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी और उनकी पत्नी शुचि माहेश्वरी करवा चौथ के मौके पर। सांसद अनूप प्रधान और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी करवा चौथ के मौके पर। पानी पिलाकर अपनी पत्नियों का उपवास तुड़वाते पति। वीडियो।
