सीएम योगी के फोटो से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार:लंगड़ाता हुआ थाने से बाहर आया, हाथ जोड़कर बोला- मुझसे गलती हो गई
संभल पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी लंगड़ाते हुए थाने से बाहर आया। हाथ जोड़कर बोला- मुझसे गलती हो गई। अब ऐसा कभी नहीं करूंगा। मामला बनियाठेर थाना क्षेत्र के नेहटा गांव का है। आरोपी ने मुख्यमंत्री का एक एडिटेड फोटो अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट की थी। इस पोस्ट के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार बनवाने ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेहटा गांव निवासी समीर पुत्र हारून के रूप में हुई है। पुलिस ने समीर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया- ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। किसी ने भी शांतिभंग करने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
