सड़क हादसे में गोड्डा के युवक की मौत:पोल में टकराई बाइक, भागलपुर के NH-133 पर रोड एक्सीडेंट
भागलपुर के इसीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र में एनएच-133 पर एक सड़क हादसा हुआ। इसमें गोड्डा के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोड्डा के ठाकुर गांगटी थाना क्षेत्र के मोड़िया गांव निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है। वह राजेंद्र यादव के बेटे थे। घटना पसाहिचक मोड़ के पास की है। राजू कुमार बाइक से जा रहे थे। बाइक बेकाबू होकर पोल से टकरा गई। सिर में चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक के परिजनों को फोन पर दी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। मृतक के परिजनों को मोबाइल पर सूचना दे दी गई है। मामले को लेकर इसीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दलबल को भेजा गया, मृतक युवक की पहचान हो गईं है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी परिजनों की दी गईं है। परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा।
