बिजली के खंभे से टकराई बाइक:झारखंड के युवक की पीरपैंती में मौत, सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मची
भागलपुर जिले के पीरपैंती-बाराहाट मुख्य सड़क पर सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसा पसाहीचक मोड़ के समीप हुआ, जहां अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। मृतक की पहचान राजू यादव (21 वर्ष), पिता – राजेंद्र यादव, निवासी – मोडिया गांव, थाना ठाकुर गंगटी, जिला गोड्डा (झारखंड) के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय झीमझीम बारिश हो रही थी। इसी बीच मृतक राजू यादव अपनी मोटरसाइकिल से बाराहाट की ओर जा रहे थे। तभी अचानक सामने से आ रही किसी बड़े वाहन ने तेज रोशनी मार दी। तेज रोशनी से आंखें चौंधिया जाने के कारण राजू यादव का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू यादव के सिर में गहरी चोट लगी। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें पीरपैंती रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार राज ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि युवक को पुलिस की डायल-112 टीम अस्पताल लेकर आई थी, लेकिन उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि हादसे के समय मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था। अगर उन्होंने हेलमेट लगाया होता तो संभव है कि सिर की चोट इतनी गंभीर नहीं होती और उनकी जान बचाई जा सकती थी। इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना कितना जरूरी है।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव और परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भागलपुर जिले के पीरपैंती-बाराहाट मुख्य सड़क पर सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसा पसाहीचक मोड़ के समीप हुआ, जहां अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। मृतक की पहचान राजू यादव (21 वर्ष), पिता – राजेंद्र यादव, निवासी – मोडिया गांव, थाना ठाकुर गंगटी, जिला गोड्डा (झारखंड) के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय झीमझीम बारिश हो रही थी। इसी बीच मृतक राजू यादव अपनी मोटरसाइकिल से बाराहाट की ओर जा रहे थे। तभी अचानक सामने से आ रही किसी बड़े वाहन ने तेज रोशनी मार दी। तेज रोशनी से आंखें चौंधिया जाने के कारण राजू यादव का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू यादव के सिर में गहरी चोट लगी। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें पीरपैंती रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार राज ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि युवक को पुलिस की डायल-112 टीम अस्पताल लेकर आई थी, लेकिन उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि हादसे के समय मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था। अगर उन्होंने हेलमेट लगाया होता तो संभव है कि सिर की चोट इतनी गंभीर नहीं होती और उनकी जान बचाई जा सकती थी। इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना कितना जरूरी है।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव और परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।