शौच करने गई स्टूडेंट नदी में डूबी, मौत:सहरसा में पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई, स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर

सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र में तिलावे नदी में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। यह घटना शौच के दौरान पैर फिसलने से हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका की पहचान सहुरिया मुसहरी टोला, वार्ड नंबर 10 निवासी राजेश सादा की बेटी नंदनी कुमारी (8) के रूप में हुई है। नंदनी अपने 3 भाइयों और 2 बहनों में दूसरे स्थान पर थी। उसके पिता राजेश सादा पंजाब में मजदूरी करते हैं, जबकि माता-पिता ननिहाल में ही रहते हैं। तिलावे नदी के किनारे शौच के लिए गई थी नंदनी के नाना ने बताया कि शनिवार को नंदनी घर के पास ही तिलावे नदी के किनारे शौच के लिए गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। एक स्थानीय महिला ने उसे डूबते देख शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला। हालांकि, तब तक नंदनी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर बनमा ईटहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि छात्रा की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।

Oct 12, 2025 - 09:26
 0
शौच करने गई स्टूडेंट नदी में डूबी, मौत:सहरसा में पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई, स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर
सहरसा के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र में तिलावे नदी में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। यह घटना शौच के दौरान पैर फिसलने से हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका की पहचान सहुरिया मुसहरी टोला, वार्ड नंबर 10 निवासी राजेश सादा की बेटी नंदनी कुमारी (8) के रूप में हुई है। नंदनी अपने 3 भाइयों और 2 बहनों में दूसरे स्थान पर थी। उसके पिता राजेश सादा पंजाब में मजदूरी करते हैं, जबकि माता-पिता ननिहाल में ही रहते हैं। तिलावे नदी के किनारे शौच के लिए गई थी नंदनी के नाना ने बताया कि शनिवार को नंदनी घर के पास ही तिलावे नदी के किनारे शौच के लिए गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। एक स्थानीय महिला ने उसे डूबते देख शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला। हालांकि, तब तक नंदनी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर बनमा ईटहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि छात्रा की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।