वेंडर से बने लुटेरे ट्रेनों में करने लगे लूटपाट:जीआरपी ने मथुरा जंक्शन से तीन शातिर पकड़े, मोबाइल-आभूषण बरामद

मथुरा में जीआरपी पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनोंमें चोरी, लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 1 अंगूठी व 1 घड़ी बरामद की है। बरामदगी की अनुमानित कीमत करीब 2.35 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार हुए तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकास अवस्थी उर्फ पंडित (औरैया), असर उर्फ अल्तमस (मथुरा) और अभिनय (ग्वालियर) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि विकास अवस्थी और उसका साथी पहले रेलवे में वेंडर का काम करते थे। इसी दौरान उन्हें रेलवे और ट्रेनों की पूरी जानकारी हो गई। यात्रियों को बनाते थे निशाना इस जानकारी का फायदा उठाकर वे ट्रेन में टिकट खरीदकर यात्रा करते और जैसे ही ट्रेन कौशन पर धीमी होती, यात्रियों से मोबाइल, आभूषण और अन्य कीमती सामान छीन लेते। बाद में चोरी का माल रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करते थे। रेलवे स्टेशन से दबोचे गए आरोपी जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर आगरा साइड पेड़ों के पास दबोचा। इनके खिलाफ थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन में कई मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। विकास अवस्थी का लंबा आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त विकास अवस्थी उर्फ पंडित का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर जीआरपी इटावा, जीआरपी फिरोजाबाद और जीआरपी कानपुर में चोरी, लूट, एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। विकास अवस्थी ने वेंडर का काम करते-करते अपराध की दुनिया में कदम रखा और अब संगठित तरीके से ट्रेनों में लूट और छिनैती की वारदातें करने लगा।

Sep 29, 2025 - 21:26
 0
वेंडर से बने लुटेरे ट्रेनों में करने लगे लूटपाट:जीआरपी ने मथुरा जंक्शन से तीन शातिर पकड़े, मोबाइल-आभूषण बरामद
मथुरा में जीआरपी पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनोंमें चोरी, लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 1 अंगूठी व 1 घड़ी बरामद की है। बरामदगी की अनुमानित कीमत करीब 2.35 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार हुए तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विकास अवस्थी उर्फ पंडित (औरैया), असर उर्फ अल्तमस (मथुरा) और अभिनय (ग्वालियर) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि विकास अवस्थी और उसका साथी पहले रेलवे में वेंडर का काम करते थे। इसी दौरान उन्हें रेलवे और ट्रेनों की पूरी जानकारी हो गई। यात्रियों को बनाते थे निशाना इस जानकारी का फायदा उठाकर वे ट्रेन में टिकट खरीदकर यात्रा करते और जैसे ही ट्रेन कौशन पर धीमी होती, यात्रियों से मोबाइल, आभूषण और अन्य कीमती सामान छीन लेते। बाद में चोरी का माल रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करते थे। रेलवे स्टेशन से दबोचे गए आरोपी जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर आगरा साइड पेड़ों के पास दबोचा। इनके खिलाफ थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन में कई मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। विकास अवस्थी का लंबा आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त विकास अवस्थी उर्फ पंडित का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर जीआरपी इटावा, जीआरपी फिरोजाबाद और जीआरपी कानपुर में चोरी, लूट, एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। विकास अवस्थी ने वेंडर का काम करते-करते अपराध की दुनिया में कदम रखा और अब संगठित तरीके से ट्रेनों में लूट और छिनैती की वारदातें करने लगा।