रेवाड़ी में नशे में धुत ड्राइवर दौड़ा रहा था एंबूलेंस:सेक्टर-4 के पास मकान में टक्कर, नशे में चल भी नहीं पा रहा
हरियाणा के रेवाड़ी में ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर एंबूलेंस दौड़ा रहा था। सेक्टर-4 के पास एक मकान के बाहर दीवार से टक्कर होने के बाद ड्राइवर सीट पर लुढक गया। किसी ने पुलिस को सूचित किया तो मॉडल टाउन थाना पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर को हिरासत में लिया। मॉडल टाउन थाना से करीब 800 मीटर दूरी पर नशे में धुत एंबूलेंस ड्राइवर ने मकान की दीवार में एंबूलेंस की ठोंक दी। शराब का नशा इतना हावी था कि आरोपी ड्राइवर खुद से चल नहीं पा रहा था। आरोपी ड्राइवर की पहचान रेवाड़ी शहर में कृष्णा नगर निवासी ईश्वर के तौर पर हुई है। जो एक निजी अस्पताल की एंबूलेंस पर ड्राइवर की नौकरी करता है। लड़खड़ा रहे थे ड्राइवर के पैर पुलिस ने एंबूलेंस से उसे उतारा व अपनी गाड़ी में डालकर थाने में लेकर आई। उसके बाद मेडिकल के लिए उसे सामान्य अस्पताल में लेकर पहुंची। मेडिकल के लिए जब उसे पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया तो उसके पैर लड़खड़ा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उसे सहारा देकर गाड़ी में बैठाया। ड्रिंक एंड ड्राइव का केस : ASI ईश्वर लाल मॉडल टाउन थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI ईश्वर लाल ने बताया कि एंबूलेंस ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी वाहन चालक ने हादसे की सूचना दर्ज नहीं करवाई है। गाड़ी का बंपर टूटा हुआ है।
