यमुनानगर में शिव मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली:धमाके के साथ गुंबद पूरी तरह ध्वस्त, जान का नुकसान नहीं
यमुनानगर में मानसून की विदाई के बीच आसमानी बिजली ने एक बार फिर तबाही मचा दी। छछरौली क्षेत्र के लेदा खादर गांव में रात को तेज बारिश के दौरान शिव मंदिर के गुंबद पर बिजली गिरने से वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय मंदिर में कोई मौजूद नहीं था, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जो पूरे इलाके में दहशत फैला गई। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो गुंबद के मलबे का भयानक नजारा देखकर हैरान रह गए। बिखर चुका मंदिर का गुंबद घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी नरेंद्र दास ने कहा रात करीब 2 बजे तेज बारिश हो रही थी। अचानक जोरदार धमाका हुआ, मानो कोई बम फटा हो। सुबह मंदिर देखा तो गुंबद टूटकर बिखर चुका था। ऊंची इमारत होने के कारण बिजली सीधे यहां पर गिरी लगती है। मानसून सीजन में इससे पहले कलेसर क्षेत्र में भी एक मंदिर पर आसमानी बिजली गिर चुकी थी। कलेसर में हुई उस घटना में मंदिर की संरचना को गंभीर नुकसान पहुंचा था, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों घटनाओं को जोड़कर देखा जाए तो जिले के धार्मिक स्थलों पर बिजली गिरने का खतरा बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऊंचे गुंबद और खुली जगहों पर बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है, खासकर तेज बारिश के दौरान।
