मुजफ्फरपुर के सीमेंट गोदाम में लगी भीषण आग:2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, 2 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित दीपक सीमेंट भंडार में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आसपास के इलाकों में दिखाई दे रहा था धुएं का गुबार आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के इलाकों से धुआं का गुबार दिखाई दे रहा था। मौके पर मौजूद दमकल विभाग के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। बताया गया कि दुकान के अंदर बिजली का तार पुराना था, जिससे चिंगारी निकलने के बाद आग तेजी से फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा सीमेंट, पैकिंग सामग्री और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दुकान के अंदर फायर एक्सटिंगिवीशर भी नहीं था दमकल कर्मियों ने बताया कि दुकान के अंदर फायर एक्सटिंगिवीशर या अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं थे। यदि प्राथमिक स्तर पर आग बुझाने की व्यवस्था होती, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस तरह की दुकानों और गोदामों में अग्निशमन के उपकरण अनिवार्य रूप से लगाए जाने चाहिए। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। फिलहाल आग पूरी तरह से बुझा दी गई है और क्षति का आकलन किया जा रहा है। उधर, स्थानीय लोगों में दहशत रेवा रोड पर अचानक आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों ने बताया कि यदि आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता तो पास की अन्य दुकानों तक भी इसकी लपटें पहुंच सकती थीं। आस-पास के व्यापारियों ने प्रशासन से इलाके में अग्निशमन सुरक्षा जांच अभियान चलाने की मांग की है।
