नवादा में युवक पर चाकू से 6 वार,अस्पताल में भर्ती:आशू के पेट, कमर, पैर और शरीर में गहरे घाव,आरोपी की पहचान
नवादा में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। शनिवार शाम नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला में दुर्गेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र आशू कुमार को आधा दर्जन से अधिक बार चाकू मारा गया। गंभीर रूप से घायल आशू का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल घटना उस वक्त हुई, जब आशू मैगी लेने के लिए घर से निकला था। रास्ते में एक युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। आशू के पेट, कमर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव हैं। हमले के बाद वह लहूलुहान हालत में किसी तरह वहां से भागा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने कहा, जल्द गिरफ्तार होगा हमलावर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच शुरू की। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि, चाकूबाजी के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घायल आशू ने भी हमले की वजह नहीं बताई है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
