मुंगेर में साधुओं को आतंकी समझा:अमारी गांव में ग्रामीणों ने दो साधुओं को पकड़ा, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा
मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र में एक अजीब घटना सामने आई। अमारी गांव में भिक्षाटन करने आए दो साधुओं को ग्रामीणों ने आतंकी समझकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों साधुओं को थाने ले गई। थाने में कागजों की जांच में दोनों साधु किसी भी अपराधिक गतिविधि से जुड़े नहीं पाए गए। पुलिस ने पाया कि ये साधु सहरसा जिले के सिमरी बरियारपुर से आए हैं। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया जांच में पता चला कि पिछले 10 दिनों से छह लोग अपने परिवार के साथ जसीडीह के मुरकट्टा में तंबू लगाकर रह रहे हैं। इन्हीं में से दो साधु भिक्षाटन के लिए अमारी गांव पहुंचे थे। थाना प्रभारी बंटी कुमारी ने बताया कि संदेह के आधार पर दोनों साधुओं को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।
