महावीरी जुलूस में प्रतिबंध के बावजूद भांजी गई लाठियां:सीवान में अधिकारियों के सामने बजाया गया DJ; DSP बोले-होगी कार्रवाई
सीवान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सख्त आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए सोमवार को निकाले गए महावीरी अखाड़ा जुलूस में डीजे बजाया गया और लाठियां भांजी गईं। दरअसल प्रशासन की ओर से पहले ही अखाड़ा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जुलूस में डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और सीमित संख्या में ही लाठियां इस्तेमाल की जाएंगी। बावजूद इसके शहर की सड़कों पर प्रशासनिक कैंप के सामने ही नियमों को दरकिनार कर माहौल पूरी तरह डीजे की तेज आवाज और लाठियों के प्रदर्शन से गूंजता रहा बताया जा रहा है कि इस दौरान कई बार लाठी भांजते समय पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी। लेकिन मौके पर मौजूद सदर एसडीओ आशुतोष कुमार गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह मूकदर्शक बने रहे। दोनों अधिकारियों के सामने ही जुलूस में प्रतिबंधित गतिविधियां होती रहीं, मगर तत्काल किसी भी तरह की सख्त कार्रवाई नहीं की गई। दोषियों को चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाई हालांकि, जब एसडीओ आशुतोष कुमार गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह से इस बाबत सवाल किया गया तो उनका कहना था कि पूरे जुलूस पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है और दोषियों की पहचान की जा रही है। बताया कि अखाड़ा जुलूस समाप्त होने के बाद चिह्नित दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर यह बयान जरूर दिया गया, लेकिन मौके पर कार्रवाई न होने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गईं।
