मधेपुरा में जमीन विवाद में मारपीट, पति-पत्नी समेत 4 घायल:पीड़ित ने पड़ोसी पर जेवरात लूटने का भी लगाया, जांच में जुटी पुलिस

मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सूर्यगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित शंभू शर्मा ने गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार शंभू शर्मा अपनी जमीन पर मौजूद थे। उसी दौरान उनके पड़ोसी जबरन उनकी जमीन से पर टाट लगाने लगे। शंभू शर्मा द्वारा इसका विरोध किए जाने पर विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई में बदल गई। पीड़ित के अनुसार इसी दौरान प्रमोद शर्मा, विनोद शर्मा, कैलाश शर्मा, छोटू शर्मा, बद्री शर्मा सहित लगभग 10-12 लोगों ने मिलकर उन पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि उनलोगों ने लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से उनकी जमकर पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी को भी बेरहमी से पीटा गया। घर में रखे 2.50 लाख रुपए और जेवरात भी लुटे शंभू शर्मा ने बताया कि उनकी दोनों बहुओं को भी नहीं बख्शा गया और उनके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान उनके घर में रखे 2.50 लाख रुपये मूल्य के गहने और अनाज लूट लिए। घटना के बाद सभी घायलों का इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। शंभू शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी विवादित पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। जांच में जुटी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Oct 10, 2025 - 22:02
 0
मधेपुरा में जमीन विवाद में मारपीट, पति-पत्नी समेत 4 घायल:पीड़ित ने पड़ोसी पर जेवरात लूटने का भी लगाया, जांच में जुटी पुलिस
मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सूर्यगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित शंभू शर्मा ने गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार शंभू शर्मा अपनी जमीन पर मौजूद थे। उसी दौरान उनके पड़ोसी जबरन उनकी जमीन से पर टाट लगाने लगे। शंभू शर्मा द्वारा इसका विरोध किए जाने पर विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई में बदल गई। पीड़ित के अनुसार इसी दौरान प्रमोद शर्मा, विनोद शर्मा, कैलाश शर्मा, छोटू शर्मा, बद्री शर्मा सहित लगभग 10-12 लोगों ने मिलकर उन पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि उनलोगों ने लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से उनकी जमकर पिटाई की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी को भी बेरहमी से पीटा गया। घर में रखे 2.50 लाख रुपए और जेवरात भी लुटे शंभू शर्मा ने बताया कि उनकी दोनों बहुओं को भी नहीं बख्शा गया और उनके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान उनके घर में रखे 2.50 लाख रुपये मूल्य के गहने और अनाज लूट लिए। घटना के बाद सभी घायलों का इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। शंभू शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी विवादित पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। जांच में जुटी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।