मंदिर से चोरी हुई चांदी की पादुकाएं बरामद:बागपत में पुलिस की कार्रवाई, ग्रामीणों ने फूलमालाओं से किया सम्मान

बागपत में चांदीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मंदिर में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। फुलेरा गांव स्थित दादी महाराज जी मंदिर से 12 सितंबर को चांदी की चरण पादुकाएं चोरी हो गई थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला आरोपी की पहचान की। जांच में चोरी की गई 567.150 ग्राम वजन की चांदी की पादुकाओं के 27 टुकड़े और 5000 रुपए नकद बरामद किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रविवार को थाना परिसर में आयोजित समारोह में थाना अध्यक्ष अतर सिंह और धोली प्याऊ चौकी प्रभारी विकुल कुमार सहित पूरी टीम का सम्मान किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, बलराज, अरुण भाटी, गणेश कुमार, रामेश्वर शर्मा, ओमवीर, मोनू शर्मा और भुवन शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की ऐसी त्वरित कार्रवाई से समाज में अपराध पर नियंत्रण होता है। साथ ही इससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ता है।

Sep 21, 2025 - 19:12
 0
मंदिर से चोरी हुई चांदी की पादुकाएं बरामद:बागपत में पुलिस की कार्रवाई, ग्रामीणों ने फूलमालाओं से किया सम्मान
बागपत में चांदीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मंदिर में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। फुलेरा गांव स्थित दादी महाराज जी मंदिर से 12 सितंबर को चांदी की चरण पादुकाएं चोरी हो गई थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला आरोपी की पहचान की। जांच में चोरी की गई 567.150 ग्राम वजन की चांदी की पादुकाओं के 27 टुकड़े और 5000 रुपए नकद बरामद किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रविवार को थाना परिसर में आयोजित समारोह में थाना अध्यक्ष अतर सिंह और धोली प्याऊ चौकी प्रभारी विकुल कुमार सहित पूरी टीम का सम्मान किया गया। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, बलराज, अरुण भाटी, गणेश कुमार, रामेश्वर शर्मा, ओमवीर, मोनू शर्मा और भुवन शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की ऐसी त्वरित कार्रवाई से समाज में अपराध पर नियंत्रण होता है। साथ ही इससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ता है।